MP Weather Update:- इंदौर-भोपाल सहित पुरे एमपी में जोरदार बरसात, कलेक्टर ने दिए छुट्टी के आदेश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बरसात का सिलसिला अभी थमा नहीं है। इंदौर-भोपाल में जोरदार बारिश के कारण सड़कें तालाब में बदल चुकी हैं। हालात बत से बत्तर हो चुके हैं। इंदौर शहर में कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। वहीं मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जबलपुर-छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के कई सारे जिलों में जोरदार बारिश की सम्भावना जताई हैं।
इस जिलों में धुआंधार बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग द्वारा शनिवार के दिन छिंदवाड़ा, बैतूल, बड़वानी, खरगोन, धार, जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा जिलों में जोरदार बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन सब जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हो चूका है।
इंदौर-उज्जैन सहित कई जिलों में अलर्ट जारी
बता दे इंदौर में कल यानि शुक्रवार को जोरदार बारिश देखने को मिली है। वहीं IMD ने शनिवार के दिन भी श्योपुर, शिवपुरी, सागर, दमोह, मंडला, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़ जिलों में भी जोरदार बरसात की सम्भावना हैं जिसके साथ ही अलर्ट भी जारी किया गया है। बता दे वही प्रदेश के बाकि इलाकों में भी बारिश की सम्भावना जताई जा रही है।
कलेक्टर ने जारी किए छुट्टी के आदेश
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में जोरदार बरसात के वजह से शनिवार 24 अगस्त को आंगनवाड़ी और स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर ज़िले में लगातार हो रही जोरदार बारिश को ध्यान में रखते हुए शनिवार 24 अगस्त को इंदौर जिले के सब आंगनवाड़ी केंद्रों और शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में पूरी कक्षा 12वीं तक छुट्टिया घोषित कर दी है। हालांकि स्कूल तो खुले ही रहेंगे और शिक्षक स्कूल में मौजूद होंगे।
यह भी पढ़े: New Bajaj Pulsar NS250: नौजवानों को मोहित कर रही बजाज की New Pulsar NS250 बाइक, देखे कीमत
मौसम कैसा होगा?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव किया गया है। प्रदेशभर में लगातार तेज बरसात देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून ट्रफ के कारण से 26 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहने की सम्भावना है। लगातार भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है।