Wednesday, March 29, 2023
Homeधर्म-त्यौहारNarmada Parikrama: देख नहीं पाते, हाथ में लाठी लेकर कर रहे...

Narmada Parikrama: देख नहीं पाते, हाथ में लाठी लेकर कर रहे हैं, माँ नर्मदा की संपूर्ण परिक्रमा, पूरा कर रहे संकल्प

Narmada Parikrama: हमारी हिन्दू धर्म और संस्कृति की पवित्र नदियों गंगा, नर्मदा, ताप्ती आदि नदियों की परिक्रमा करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। सामान्य भक्त प्रायः हर साल ही परिक्रमा यात्रा करते हैं, लेकिन आपको आश्चर्य होगा कि इन दिनों एक नेत्रहीन भक्त के द्वारा माँ नर्मदा की परिक्रमा की जा रही है। माना जा रहा है कि प्रथम बार किसी नेत्रहीन के द्वारा माँ नर्मदा की परिक्रमा की जा रही है।

SBI Best Return Plan: शानदार मौका SBI दे रहा है आपको गजब की स्कीम जिससे मिलेगा आपको मोटा पैसा, जानिए स्कीम

ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी धनराज पाल ने बताया वे अपने रिश्तेदार नेत्रहीन नीलेश धनगर के साथ ही थे। उन्होंने बताया कि नीलेश उनके भाई है, जो इंदौर में रहते हैं। नेत्रहीन रहते हुए भी उन्होंने इंदौर के ब्लाइंड स्कूल से ग्रेजुएशन किया है।इनके परिवार की सामान्य स्थिति है। वहीं नेत्रहीन नीलेश की माँ नर्मदा में अटूट आस्था है। उन्होंने संकल्प लिया था कि वे माँ नर्मदा की संपूर्ण परिक्रमा करेंगे।

Business: कम लागत में बिजनेस शुरू करे ₹15000 में,हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई,जाने कैसे करे


Narmada Parikrama

Narmada Parikrama

इन दिनों से अपने इसी संकल्प को पूरा कर रहे हैं। उनके इस साहस की धनगर समाज ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। नेत्रहीन नीलेश ने माँ नर्मदा के तट बुधनी घाट से अपनी परिक्रमा यात्रा की शुरुवात की। खेड़ी सांवलीगढ़ के धनराज पाल ने बताया कि धनगर समाज और रास्ते में पड़ने वाले हर गांव में नीलेश का सम्मान और स्वल्पाहार ग्रामीणों के द्वारा लगातार किया जा रहा है।(Narmada Parikrama)

धनराज पाल ने बताया कि परिक्रमा यात्रा हंडिया घाट और नयापुरा जोगा होते हुए निरन्तर आगे बढ़ रही है। इस तरह कोई नेत्रहीन पहली बार नर्मदा परिक्रमा कर रहा है। यह सभी के लिए कौतूहल का विषय बना है।

Narmada Parikrama: देख नहीं पाते, हाथ में लाठी लेकर कर रहे हैं, माँ नर्मदा की संपूर्ण परिक्रमा, पूरा कर रहे संकल्प

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments