Wednesday, June 7, 2023
Homeसरकारी योजनाएNational Pension Scheme: बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी! 1000 रुपये के निवेश...

National Pension Scheme: बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी! 1000 रुपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार की पेंशन,जाने पूरी स्कीम

National Pension Scheme: आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 1000 रुपये महीने के निवेश से आपको रिटायरमेंट के बाद 20 हजार रुपये महीना पेंशन मिल सकती है.

National Pension Scheme  अगर आप किसी स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करते आप अपना बुढ़ापा सिक्योर कर सकते हैं. क्योंकि ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद आपके बड़े काम आ सकती है. इस स्कीम से आपको अच्छी खासी पेंशन मिल सकती है. रिटायरमेंट के बाद भी आपकी नियमित आमदनी होती रहेगी. आइए इस खास स्कीम के बारे में बताते हैं.

निवेश करने में नहीं हो कोई रिस्क National Pension Scheme


National Pension Scheme

National Pension Scheme


हम बात कर रहे हैं नेशनल पेंशन स्कीम की. ये एक सरकारी योजना है, जो खास तौर पर बुजुर्गों को लाभ देने के लिए बनाई गई है. इस योजना में निवेश करने में कोई रिस्क भी नहीं है. ये योजना जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई था. बाद में 2009 में इसे सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया. इस योजना के तहत अपनी वर्किंग लाइफ में आपको लंबी अवधि तक निवेश करना होता है. इस स्‍कीम में आपको 40 फीसदी रकम एन्युटी में लगानी होती है. एन्‍युटी की रकम से ही आपको आगे चलकर पेंशन के तौर पर प्राप्‍त होती है.

ऐसे मिलेगी 20 हजार रुपये पेंशन


National Pension Scheme


National Pension Scheme अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो आप इसकी शुरुआत केवल 1000 रुपये के इन्वेस्ट से कर सकते हैं. 18 से 70 साल तक के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप 20 साल की उम्र में 1000 रुपये महीने से इस योजना में निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट तक आपके पास कुल 5.4 लाख रुपये का फंड जमा हो जाएगा.

इस पर 10 फीसदी रिटर्न होगा, इससे ये निवेश बढ़कर 1.05 करोड़ हो जाएगा. अगर 40 प्रतिशत कॉर्पस को साल में बदल लें, तो ये प्राइज 42.28 लाख रुपये होगा. इस हिसाब से 10 फीसदी वार्षिक दर मानकर आपको हर महीने 21,140 रुपये पेंशन मिलेगी. साथ ही आपको करीब 63.41 लाख रुपये एकमुश्त राशि मिलेगी.

ये मिलेंगे फायदे


– अगर आप NPS में निवेश करते हैं, तो फाइनल विद्ड्रॉल पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स फ्री होगी. 
– एनपीएस अकाउंट में कंट्रीब्‍यूशन की लिमिट 14 फीसदी है. 
– एन्युटी की खरीद में निवेश की गई रकम को भी टैक्‍स से पूरी तरह छूट प्राप्त है.
– कोई भी NPS सब्‍सक्राइबर रुपये की कुल सीमा में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1) के तहत ग्रॉस इनकम का 10 फीसदी तक टैक्स में डिडक्शन क्लेम कर सकता है. सेक्शन 80CCE के के तहत यह लिमिट 1.5 लाख है.
– सेक्शन 80CCE के तहत सब्‍सक्राइबर 50 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं.

https://anokhiaawaj.com/government-job-bumper-recruitment-for-10th-pass-ap/

Indian Army 2022: 10वी पास के लिए बम्पर भर्ती भारतीय सेना में क्लर्क और चपरासी लेवल के पदों पर सेना में भर्ती जल्दी करे आवेदन

Business Idea:घर बैठे शुरू करें बिजनेस ले आएं ये मशीन, कमाएंगे 30 हजार रुपए हर महीने जानिए कैसे

Honda Electric Scooter: हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 तक होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

Aloo Chaat Recipe: अजवाइन फ्लेवर आलू चाट बनाने की विधि, ये रही रेसिपी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments