Thursday, March 30, 2023
Homeधर्म-त्यौहारNavratri 2022: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन...

Navratri 2022: सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि और जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, आरती और मंत्र

Navratri 2022 7th Day: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए आज के दिन विधि-विधान से उनका पूजन किया जाता है.

Chaitra Navratri 2022 Navratri 7th Day Maa Kalratri Puja Vidhi And Mantra  Jaap | Navratri 7th Day Puja: आज है नवरात्रि का 7वां दिन, इस विधि से करें  मां कालरात्रि की पूजा
Navratri 2022

व्रत कथा पढ़ने सें उनका आशीर्वाद मिलता है.

Navratri 2022 7th Day: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है और इस दौरान भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों तक व्रत-उपवास करते हैं. पंचांग के अनुसार आज यानि 2 अक्टूबर को नवरात्रि की सप्तमी तिथि है और (Maa Kalratri Puja) इस दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप का पूजन किया जाता है. कहते हैं विधि-विधान के साथ मां कालरात्रि की पूजा करने से जीवन में आ रही सभी नकारात्मक ऊर्जाओं समाप्त हो जाती हैं. उनकी पूजा करते समय कथा, आरती और मंत्र जरूर पढ़ने चाहिए. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और जातकों को अपना आशीर्वाद देती हैं

Navratri 2022
Navratri 2022

मां कालरात्रि कथा

मां कालरात्रि देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों में से एक हैं, मां कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण का है, काले रंग के कारण उनको कालरात्रि कहा गया है. चार भुजाओं वाली मां कालरात्रि दोनों बाएं हाथों में क्रमश: कटार और लोहे का कांटा धारण करती हैं. मां दुर्गा ने असुरों के राजा रक्तबीज का संहार करने के लिए अपने तेज से मां कालरात्रि को उत्पन्न किया था

मां कालरात्रि पूजन विधि

नवरात्रि के सातवें दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर मां कालरात्रि का स्मरण करें, फिर माता को अक्षत्, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ का नैवेद्य श्रद्धापूर्वक चढ़ाएं. मां कालरात्रि का प्रिय पुष्प रातरानी है, यह फूल उनको जरूर अर्पित करें. इसके बाद मां कालरात्रि के मंत्रों का जाप करें तथा अंत में मां कालरात्रि की आरती करें. 

मां कालरात्रि के मंत्र

‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:.’

मंत्र-

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता.
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा.
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

मां कालरात्रि की आरती Navratri 2022

Aaj Ka Panchang: आज है सप्तमी तिथि 2 October 2022, इस शुभ मुहूर्त में करें मां दुर्गा का पूजन, पढ़ें पूरा पंचांग

कालरात्रि जय-जय-महाकाली।
काल के मुह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।
महाचंडी तेरा अवतार॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।
महाकाली है तेरा पसारा॥

खडग खप्पर रखने वाली।
दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।
सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर-नारी।
गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

LPG Cylinder Price: सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, इतने रुपये तक कम हो गए दाम, जानें

MP Hindi News:छात्रों के लिए बड़ी खुसखबरी 12वी में 70%लाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देंगे फीस देखिये क्या है पूरी खबर

Electric Motorcycle 2022:-जल्द होगी इलेक्ट्रिक ये सबसे दमदार बाइक लॉन्च, देखिये लुक

Indian Railway Recruitment 2022: रेलवे में हैं 3115 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Mouni Roy: शॉर्ट Hot ड्रेस में कमाल लगती हैं मौनी रॉय, तस्वीरें देख आपको भी आ जाएगा पसीना, देखें इनके किलर पोज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments