Tuesday, September 26, 2023
Homeधर्म-त्यौहारNeem ke upay: नीम है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने...

Neem ke upay: नीम है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने पर मिलता है कष्टों से छुटकारा

Neem ke upay: बुधवार के दिन विशेष तौर पर भगवान गणेश की आराधना की जाती है. गणेश जी जिन्हें देवों में सर्वप्रथम पूजा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति किसी भी कार्य को करने से पहले भगवान गणेश को पूजता है, उसे अपने हर कार्य में सफलता मिलती है.

ये भी पढ़ें: Old Note: 1 रुपए के पुराने नोट से घर बैठे कमाए 3 लाख रुपए,जाने कैसे

specially named tree is worshiped in navratri bml | Navratri 2022: नवरात्र  में पूजे जाते हैं नीम के पेड़, मां दुर्गा का इस पेड़ में होता है वास

भगवान गणेश अपने भक्तों को जीवन के समस्त संकटों से छुटकारा दिलाते हैं. इनकी कृपा से व्यक्ति अपने जीवन की हर दुविधा से मुक्ति पा लेता है. इसी तरह से यदि आज बुधवार के दिन आप गणपति जी की उपासना करते हैं,

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको नीम (Neem ke upay) की लकड़ी और जड़ से जुड़े कुछ उपाय बताएंगे, जिन्हें करने मात्र से आपको गणपति जी की विशेष कृपा मिलती है. तो चलिए जानते हैं

नीम (Neem ke upay) की लकड़ी और जड़ से जुड़े भगवान गणेश के उपाय
ज्योतिष के अनुसार, यदि आप अपने घर में नीम (Neem ke upay) की लकड़ी से बने गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं, इससे आपको अपने जीवन के समस्त कष्टों से जल्द राहत मिलती हैं.

इसके अलावा आपको अपने शत्रुओं का भी भय नहीं रहता. आपके घर में हो रहे लड़ाई-झगड़ों का भी अंत हो जाता है. इसके साथ ही आपके धन में भी वृद्धि होती है.

नीम की लकड़ी से बनी गणेश जी की प्रतिमा घर पर रखने से आपके जीवन में आने वाली सारी परेशानियां जल्द ही समाप्त हो जाती हैं. आपके घर का माहौल भी काफी सकारात्मक हो जाता है और आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से सुधरती है.

Neem ke upay

गणेश की नीम की लकड़ी (Neem ke upay) से बनी प्रतिमा को घर में रखने से भगवान गणेश आपसे प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं. इस तरह की प्रतिमा को अपने घर के मंदिर में स्थापित करने पर आपके और आपके परिवार वालों के ऊपर टोने-टोटके का असर नहीं होता.

ये भी पढ़ें: दमदार फीचर्स के साथ आ रही है हीरो की ये नए बाइक Hero Xpulse 200 4V,,जाने इंजन और कीमत

आपके घर परिवार में सुख शांति भी बनी रहती है, और बप्पा की कृपा से आपको जीवन में दुखों का अधिक समय तक सामना नहीं करना पड़ता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments