मुंबई: पहला टैटू बनवाना हमेशा से बेहद खास और एक यादगार अनुभव होता है। मन में डर भी होता है लेकिन उससे कहीं ज्यादा होती उस खास चीज़ के लिए चाह जिसका आप टैटू करवाने जा रहे हैं। ऐसा अनुभव का ऐहसास किया है सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar got tattood to herself) ने, जिसने हाल ही में अपने पति के नाम का टैटू करवाया और उसका एक वीडियो बनाकर फैंस के साथ साझा किया।
नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने टैटू बनवाने के एक्सपीरिंयस से लेकर पति रोहनप्रीत को उसे दिखाने तक की जर्नी को साझा किया है, जिसमें उनकी आंखों में आंसू भी दिखे तो कई जगह चेहरे पर मुस्कुराहट भी रही। वीडियो पर नेहा के भाई टोनी कक्कड़, बहन सोनू कक्कड़, उनके पति रोहनप्रीत (जिनके लिए उन्होंने टैटू बनवाया) उन्होने भी प्रतिक्रिया दी है।

नेहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरे पहले प्यार के लिए मेरा पहला टैटू”। नेटिजेंस को नेहा कक्कड़ का टैटू बनवाने से लेकर रोहनप्रीत से मिलने और उन्हें गले लगाकर टैटू दिखाने तक की जर्नी बेहद पसंद आ रही है। इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कम समय में ही वायरल हो गया है और खूब लाइक्स बटोर रहा है।
कुछ घंटों पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने के बाद से इसे अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 7.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर रोहनप्रीत सिंह लिखते हैं, “तू सब से बेस्ट वाइफ है..इस सारी दुनिया छ तेरे वर्ग कोई हो ही नी सकदा! आई लव यू मोस्ट!” ।
Gold Price Update:क्या है आज मार्केट में सोने और चांदी का भाव, नया रेट
Nora Fatehi:नोरा फतेही ने पहनी ऐसी साड़ी कि फैंस , बोले इस से खूबसूरत कोई नहीं
Side Effects of Ghee: ऐसे लोग भूलकर भी न खाएं घी, शरीर के लिए साबित हो सकता है जहर