Wednesday, March 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलNew Bajaj Platina: बजाज ला रही प्लेटिना 110cc सेगमेंट की सबसे सस्ती ABS...

New Bajaj Platina: बजाज ला रही प्लेटिना 110cc सेगमेंट की सबसे सस्ती ABS सिस्टम बाइक,जाने फीचर्स

New Bajaj Platina: बजाज ला रही प्लेटिना 110cc सेगमेंट की सबसे सस्ती ABS सिस्टम बाइक, तूफानी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखे कीमत और रापचिक लुक। बजाज ऑटो ने अपनी कम कीमत में लंबी माइलेज वाली कम्यूटर बाइक बजाज प्लेटिना 110 का नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसमें कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के सतह बाजार में उतारा है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक में बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन दिया गया है।

New Bajaj Platina
photo by google

New Bajaj Platina: लुक और सिस्टम की बात की कए तो बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।

New Bajaj Platina: बजाज प्लेटिना 110 ABS में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देने के अलावा कई और अपडेट को शामिल किया गया है। बजाज प्लेटिना 110 ABS अपने सेगमेंट की एकमात्र बाइक है जिसमें एबीएस सिस्टम देखने को मिलते है।

New Bajaj Platina: बजाज ला रही प्लेटिना 110cc सेगमेंट की सबसे सस्ती ABS सिस्टम बाइक,जाने फीचर्स

New Bajaj Platina: इंजन की बात की जाये तो बजाज प्लेटिना 110 ABS में 115.45 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 8.44 PS की पावर और 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट दिया गया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 80 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

New Bajaj Platina
photo by google

New Bajaj Platina: बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर गाइडेंस फीचर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इंडिकेटर, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, और नए डिजाइन के रियर व्यू मिररजैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बजाज प्लेटिना110 ABS में 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल सकता है।

बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक की कितनी होगी कीमत

New Bajaj Platina: बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक की एक्स शोरूम कीमत 72,224 रुपये रखी गई है। बजाज प्लेटिना 110 ABS में चार नए कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। जिसमें पहला कलर एबोनी ब्लैक, दूसरा कलर ग्लॉस प्यूटर ग्रे, तीसरा कलर कॉकटेल वाइन रेड और चौथा कलर ऑप्शन सैफायर ब्लू में देखने को मिलती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments