Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइल31 जून को आ रही Land Rover India की स्पोर्ट एसयूवी की...

31 जून को आ रही Land Rover India की स्पोर्ट एसयूवी की नई कार, कंपनी ने जारी की टीचर जानें फीचर्स …

Land Rover India: लग्जरी कार निर्माता लैंड रोवर नई डिफेंडर 130 8-सीटर एसयूवी को 31 मई को ग्लोबली लॉन्च करेगी. इस एसयूवी में 2-3-3 सीट कॉन्फ़िगरेशन, नई डिजिटल टेक्नोलॉजी और एडवांस इंटीग्रेटेड चेसिस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी. डिफेंडर एसयूवी का लंबा बॉडी स्टाइल वेरिएंट डिफेंडर 90 और डिफेंडर 110 वर्जन से ऊपर होगा. एसयूवी के लिए बुकिंग मई में शुरू होगी

Land Rover

यह भी पढ़ें Automobile News: स्कूटर के भाव मिल रही Electric Car, 150Km रेंज और लग्जरी फीचर से है लैस

कंपनी ने जारी किया कार का डीजल

हाल ही में आने वाला रेंज रोवर स्पोर्ट SVR एक SUV कार होने वाला है कंपनी इस कार को बहुत से एडवांस फीचर से लैस कर मार्केट में उतारने जा रही है। कार में मिलने वाले बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जो ऑटो सेक्टर में पहली बार इस्तेमाल में लाया गया है। कार के उच्च प्रदर्शन और सभी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए कंपनी ने एसयूवी का एक टीचर वीडियो भी पोस्ट किया है। इस टीचर वीडियो के माध्यम से कंपनी ने इस एसयूवी को नेक्स्ट लेवल से लोगों के बीच पेश किया है।

गजब की ऑफरोडिंग क्षमताओं से होगी लैस

कंपनी के अन्य कारों की तुलना में आने वाला यह नया एसयूवी ऑफ रोडिंग के हिसाब से काफी दमदार होने वाला है। वीडियो में इस मॉडल को ट्रैक, रेत के टीलों, रेगिस्तान, पानी और उबर खबर सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। जो कार के ऑफरोडिंग क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।

स्पेसिफिकेशन के मामले में देगी लैंबॉर्गिनी को टक्कर

लैंड रोवर ने नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में और अधिक जानकारी का खुलासा अभी तक नहीं किया है। मगर यह तो तय है कि नया एसयूवी पुराने की तुलना में ज्यादा पावरफुल और यूनिक डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट की मानें तो लांच होने के बाद लैंबोर्गिनी परफॉर्मेंट और एस्टन मार्टिन DBX707 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें Business Idea: घर का काम करने के अलावा महिलाएं शुरू करें इनमें से कोई एक बिजनेस

लैंड रोवर डिफेंडर की प्राइस

लैंड रोवर डिफेंडर की क़ीमत Rs. 93.55 लाख से शुरू होती है और Rs. 2.30 करोड़ (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है। डिफेंडर 30 वेरीएंट्स में उपलब्ध है। डिफेंडर पेट्रोल में टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 2.30 करोड़ है। डीज़ल में बेस मॉडल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments