भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांवड यात्रा रूट की दुकानों पर मुस्लिम मालिकों के नाम लिखने के विवाद पर नया बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो हिन्दू दुकान पर नाम नहीं लिखेगा उसे हिन्दू नहीं मानेंगी दुकान पर नाम लिखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बावजूद साध्वी ने मामले पर बयान दिया है. इस बयान के बाद फिर विवाद खड़ा हो गया है।
हिन्दुओ जाग जाओ,अपने दुकान पर लिखो नाम
साध्वी प्रज्ञा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरा हर हिन्दू से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने-अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें. अब जो लिखेगा वही हिन्दू और जो नाम न लिखे वह हिन्दू नहीं. नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही है. फिर सब समझदार हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है रोक
आप सब जानते है कि उत्तर प्रदेश में नेमप्लेट विवाद बढ़ने पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, इस दौरान कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले पर पर अंतरिम रोक लगा दी, जिसमें कांवड़ रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने को कहा गया था. कोर्ट ने कहा है कि दुकानदारों को अपना नाम या पहचान उजागर करने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को बस खाने का प्रकार बताना होगा. दुकानदार दुकान पर शाकाहारी या फिर मांसाहारी, किस प्रकार का खाना बेच रहे हैं, बस यह बताना होगा.
नेम प्लेट को लेकर नया विवाद, पूर्व सांसद ने दिया ऐसा बयान की मच गया कोहराम
राजनीति गलियारों में फिर बढ़ा पारा
इस संबंध में कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही अदालत ने ये भी कहा है कि अगर याचिकाकर्ता अन्य राज्यों को भी इसमें शामिल करना चाहते हैं तो उन राज्यों को भी नोटिस जारी किया जाएगा. इसके बाद मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट ने पिछले फैसले को बरकरार रखा है.