New Hyundai Exter मार्केट जल्द करेगी एंट्री 27kmpl के माइलेज के साथ, देखे कीमत हाल ही में मार्केट में SUV की डिमांड है। ऐसे में Tata Punch सबसे सस्ती SUV मानी जा रही है। इसके साथ ही हाल ही में Hyundai ने एक धांसू SUV लॉन्च की है जिसका नाम Exter रखा गया है। इसकी कीमत 6 लाख एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो जाती है। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से। …
यह भी पढ़े –Gold Mangalsutra: मार्केट खूब बिक रहा है ये फैसी मंगलसूत्र डिज़ाइन
New Hyundai Exter दमदार इंजन और माइलेज

New Hyundai Exter में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो MMT के साथ आता है। इसके साथ में दूसरा 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन दिया गया है। जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो इसके पेट्रोल वैरिएंट में 19kmpl और CNG वेरिएंट में 27kg.km मिल सकता है।
New Hyundai Exter स्मार्ट फीचर्स
New Hyundai Exter 2023 में मिल रहे है फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको सनरूफ (वॉयस इनेबल्ड), 15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX माउंट (बच्चे के लिए सीट), क्रूज कंट्रोल (केवल पेट्रोल में), रियर डिफॉगर, शॉर्क-फिन एंटिना, पैडल शिफ्टर (केवल ऑटोमेटिक में) जैसे फीचर्स शामिल है। जिससे की आपको किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो।

Exter के बेस वेरिएंट में EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पावर विंडो, रियर हेडरेस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, LED टेल-लैंप, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़े –OnePlus का खेल बिगाड़ने Realme 10 Pro Plus का स्मार्टफोन, देखिये कीमत
New Hyundai Exter की कीमत
New Hyundai Exter को मार्किट में 5 अलग-अलग वेरिएंट्स में उतारा गया है। जिसकी कीमत 6.0 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। इतनी कम कीमत में भी आपको सनरूफ का मजा मिल रहा है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। जिसकी कीमत 8.00 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है.