New Mahindra Car: महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार अब मचाएगी मार्केट में तहलका बनेगी पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400 से पर्दा उठा दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का कहना है कि वह इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग जनवरी 2023 तक शुरू कर सकते है। आपको बता दे की यह कार महिंद्रा की पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. ऑल इलेक्ट्रिक कार का मतलब है कि इसमें वह पेट्रोल और डीजल की कार लांच नहीं करेगा. इसके लिए कंपनी में एक शानदार समारोह की तैयारी के साथ लांच किया गया है. इस कार के प्राइस की घोषणा भी कंपनी कार लांच के समय ही करेगी।
New Mahindra Car:अगर इस इलेक्ट्रिक कार कि हम स्पीड के बात करें तो यह मात्र 4 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की स्पीड और 8 सेकंड में 100 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक कार की जो टॉप स्पीड है वह डेड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में सनरूफ का भी प्रयोग किया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आती है
New Mahindra Car: कंपनी का कहना है की इस कार को लॉन्च करने के लिए उन्होंने कुछ चरण बनाएं हैं कंपनी पहले चरण में केवल16 शहरों नवंबर में ही इस कार को लांच करेगी इनमें मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, कोच्चि, जयपुर, सूरत, नागपुर, नासिक, चंडीगढ़, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, त्रिवेंद्रम, गोवा शामिल है. कंपनी का कहना है कि वह दिसंबर 2022 में इस कार की टेस्ट राइड शुरू कर देगी और डिलीवरी की बात करें तो वह जनवरी 2023 के अंत तक शुरू हो जाएगी.
Mahindra XUV400 EV Battry and Power
New Mahindra Car: कंपनी ये दावा कर रही है की इस कार की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये आपको 456 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. कंपनी का यह भी कहना कि हमने जो बैटरी का प्रयोग किया है वह डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बैटरी है. इलेक्ट्रिक कार को IP 67 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है. अगर इस इलेक्ट्रिक कार के पावर की बात करें तो वह 310mm का पीक टॉर्क जनरेट करती है . इस इलेक्ट्रिक कार में ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट की भी सुविधा मिलेगी.
New Mahindra Car: महिंद्रा लॉन्च करने वाली है इलेक्ट्रिक कार ,जानिए क्या होगी कीमत और माइलेज

इसकी अगर हम साइज की बात करें तो लंबाई 4200 और चौड़ाई 1821 और हाइट 2600mm होगी इसकी बूट स्पेस की बात करें तो वह 378 लीटर/418 लीटर तक मिलेगा. इस XUV400 EV मे आपको स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जाएगा और साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट करने का ऑप्शन भी होगा इसी तरह के लगभग 60 से ज्यादा स्मार्ट फीचर इस कार में मिलने वाले हैं.
Mahindra XUV400 EV Colours
New Mahindra Car: इस इलेक्ट्रिक कार में आपको अलग अलग तरह के 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है जो इस प्रकार है गैलेक्सी ग्रे, आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू इन सभी कार में उपलब्ध होगी आपकी यह इलेक्ट्रिक कार. XUV400 EV कार में कुछ खास टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसको सिंगल पेडल टेक्नोलॉजी कहा जाता है. जो इस कार को बहुत खास बनाने वाली है