Wednesday, September 27, 2023
Homeऑटोमोबाइलआ रही TVS की नयी स्कूटी, शानदार माइलेज और धासु फीचर्स, जानिए...

आ रही TVS की नयी स्कूटी, शानदार माइलेज और धासु फीचर्स, जानिए कीमत

TVS की एडवांस फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक वाली धाकड़ बाइक ने उड़ाया गर्दा, बेहद दमदार माइलेज और जाने इसकी डिटेल। TVS Motors ने भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक को लांच किया है। टीवीएस मोटर की बाइक को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। टीवीएस ने अपनी स्पोर्ट बाइक मार्केट में उतारी थी जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके साथ ही इस बाइक में जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। साथ ही TVS कंपनी की स्टार सिटी प्लस भी कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक में स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है।

Bhojpuri Song: ‘खोले दी केवड़िया’ गाने पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे बेडरूम में जाकर किया हॉट रोमांस, देखे वीडियो

TVS Jupiter 125 में मिलते है यह धासु कलर्स

TVS

आपको बता दे की टीवीएस Jupiter 125 ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। 

TVS Jupiter 125 के शानदार फीचर्स

बात करे टीवीएस Jupiter 125 के फीचर्स की तो इसमेंइकोनोमीटर, पावर मोड, साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर और साइड-स्टैंड इनहिबिटर भी मिलते हैंएक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एलसीडी शामिल है, जिसमें बहुत सारे डिटेल्स मिलते हैं। इसमें ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, खराबी बताने वाले इंडिकेटर, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, सहित बहुत सारी जानकारी देखने को मिलती है।

TVS Jupiter 125 दमदार इंजन और माइलेज

TVS Ntorq 125 से लेकर Honda Activa 125 तक, 125 सीसी के सेगमेंट में पॉप्यूलर  हैं ये टॉप 3 स्कूटर | TVS Ntorq 125 to Honda Activa 125 Top 3 most popular  125cc scooters in India | TV9 Bharatvarsh

आपको बता की इस धाकड़ स्कूटर में 124.8सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 6,000आरपीएम  पर 8.04बीएचपी और 4,500आरपीएम पर 10.5यनयम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर पर सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स द्वारा थ्री-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक दी गई है। जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में स्टैंडर्ड तौर पर 130 mm ड्रम ब्रेक और वैकल्पिक 220 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक शामिल हैं वो इसे बेहद दमदार बनता है। वही इसके माइलेज की बात करे तो कंपनी इस्के 57.27 kmpl के माइलेज का दावा करती है।

Silver Bracelet Design : चांदी के फैंसी ब्रेसलेट बढ़ाएंगे आपके हाथों की खूबसूरती

TVS Jupiter 125 जानिए इसकी कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments