Swott Air Lit 006:-इयरबड्स लगाने वाले लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी स्वाट एयर लिट् 006 हो गई है लॉन्च अब आपको मिलेंगे अपने शहर में, और अपने घर पर भी जानिए कैसे हासिल करना है ये वायरलेस इयरबड्स.
वायरलेस ईयरबड्स में मिलेगी फास्ट कनेक्टिविटीऔर सिंगल चार्ज में 20 घंटे प्लेबैक

New Swott Air Lit 006:
एक हजार रुपए से कम के पोर्टेबल ईयरबड्स खरीदने के इच्छुक यूजर्स के लिए स्वॉट कंपनी ने नया तोहफा दिया है । कंपनी ने ₹999 की कीमत में ‘स्वॉट airLIT 006’ ईयरबड्स लॉन्च किया है । वायरलेस ईयरबड्स में डिजिटल डिस्प्ले भी मिलेगा। और तो और कंपनी ने 10 मीटर तक इस के कनेक्टिविटी रेंज का दावा किया है। ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक परफॉर्म करेंगे। उसकी चार्जिंग भी जल्दी ख़तम नहीं होने वाली

आपका पसंदिदा कलर चॉइस करने की सुविधा भी मिल रही है 4 डिफरेंट कलर्स में इयरबड्स अवेलेबल है
स्वॉट airLIT006 का डिजाइन मार्केट में मौजूद बाकी पोर्टेबल ईयरबड्स की तरह ही है। ईयरबड्स ब्लैक, व्हाइट, लाइट पिंक और क्रीम कलर में अवेलेबल है। हल्के बॉक्स में रखे दोनों ईयरबड्स के बीच लाइट दी गई है। लाइट्स से कनेक्टिविटी और चार्जिंग को आप चेक कर सकेंगे। और आपको बॉक्स के अंदर ही चार्जिंग केबल और एक्स्ट्रा रबर कैप्स भी मिलेंगी।
Up Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती, नोटिफिकेशन जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
Realme Narzo 50i: लॉन्च हुई Realme का सबसे कम कीमत वाला नया फोन, जानिए क्या है कीमत