Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलLaunch होने जा रहा है Creta का New वेरिएंट, नए लुक और शानदार...

Launch होने जा रहा है Creta का New वेरिएंट, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ …

Launch होने जा रहा है Creta का नया वेरिएंट देश में वर्ष 2020 के दूसरी पीढ़ी की Hyundai Creta बिक्री के लिए लाई गई। जब ये कार मार्केट में लॉन्च हुई थी। उस समय यह कार मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गई। इसके बाद काफी प्रतिस्पर्धा की वजह से इस कार का नंबर 1 होने का खिताब इससे छीन गया।

Creta
PHOTO BY GOOGLE

इस कार को यानी Hyundai Creta को Tata नेशन जैसी कार ने बेहद कड़ी टक्कर दी। अब कंपनी इस कार का Facelifted वर्जन को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। बहुत अधिक समय से इस पर चर्चा हो रही हैं। अभी तक इस कार के बहुत सारे फीचर्स की खबरे सामने आ गई हैं, तो फिर चलिए जानते हैं इसके बारे सारी जानकारी।

Launch होने जा रहा है Creta का नया वेरिएंट, ये होंगे फीचर्स

SUV के इंटीरियर यदि हम इस कार Facelifted Hyundai Creta के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें बेहद ही मामूली बदलाव की संभावना हैं। इसके साथ ही इस SUV का जो इंटीरियर का डिजाइन की बात करे, तो वो अपरिवर्तित रहेगा। हालांकि इसके जो अपहोल्स्ट्री के जो ऑप्शन हैं। उस ऑप्शन को अपडेट किए गए हैं। इसके साथ ही इसके सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें, तो इस सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हैं। उस को फुल डिजिटल सिस्टम से बदल दिया जाएगा।

Urfi Javed Birthday के सेलिब्रेशन में पहनी रिवीलिंग ड्रेस सामने आई तस्वीरें

इस SUV का बाहरी डिजाइन अगर हम Facelifted  Hyundai Creta के बाहरी डिजाइन की बात करें, तो इसमें Facelifted Hyundai Creta में सबसे बड़ा बदलाव जो होगा। वो इसका एक्सटीरियर डिज़ाइन होगा। इंडोनेशिया जैसे जो चुनिंदा international मार्केट हैं। उसमें उपलब्ध, अपडेटेड Model होंगे।

Hyundai Creta SX Executive MT Launch Price Cheaper Than SX MT By Rs 79k
PHOTO BY GOOGLE

Kidney Damage: आपकी ये 10 आदतें किडनी को कर सकती हैं पूरी तरह से खराब, आज से ही हो जाएं सतर्क

नया फ्रंट मिलेगा इस कार Facelifted Hyundai Creta में बिल्कुल ही नया फ्रंट एंड मिलेगा। इसमें जो नई पीढ़ी की हुंडई टक्सन हैं। उससे प्रेरित एकीकृत LED DRL के साथ एक नया फ्रंट ग्रिल भी मिलेगा। प्रमुख Headlamp हैं उसको फिर से डिजाइन किए गए फ्रंट बम्पर पर नीचे रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments