Tuesday, October 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलNio ES6 Electric SUV: लॉन्च होने के बाद मार्केट में बुकिंग के...

Nio ES6 Electric SUV: लॉन्च होने के बाद मार्केट में बुकिंग के लिए लगी लोगों की भीड़

Nio ES6 Electric SUV: दोस्तों यह तो आप भली-भांति जानते ही होंगे कि आज का समय और आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का समय होने वाला है. इसी बात को देखते हुए हर कार निर्माता कंपनी अपनी तरह-तरह की फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में पेश कर रही है

इसी बीच एक अनोखी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा गया है. इस कारण मात्र 30 दिनों में 30,000 बुकिंग हासिल की है. इस रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग को हासिल करने के बहुत से कारण हैं जिनके बारे में हम आगे आपको बताने वाले हैं

Adipurush रिलीज से पहले घोषणा, हर थिएटर में ‘हनुमान जी’ के लिए सीट रहेगी बुक

Nio ES6 - Wikipedia

Nio ES6 Electric SUV

इस एसयूवी कार को मार्केट में Nio ES6 Electric SUV के नाम से पेश किया गया है. लॉन्च होते ही यह कार लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने लगी है. कार के लुक्स और फीचर्स वाकई में कमाल के हैं यही कारण है कि इस कार ने 30 दिनों में 30,000 बुकिंग जैसी रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल की है. आइए जाने इस कार के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Nio ES6 Electric SUV बैटरी और पावर

इस कार में एक पावरफुल मोटर लगाई गई है जो कि कार के लिए एक अच्छे इंजन का काम करती है. इस कार में आपको फ्रंट मोटर 150 kW और रियर 210 kW की देखने के लिए मिल सकती है. इस मोटर को पावर देने के लिए इस कार में 150 kWh सेमी-सॉलिड बैटरी पैक दिया गया है.

कार के पावर की बात की जाए तो यह कार 482 bhp तक की पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 4.5 सेकेंड में पकड़ लेती है.
इस आधुनिक फीचर्स वाली अनोखी कार की रेंज के बारे में बात की जाए तो यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 200 से 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कार की रेंज कार में लगाए गए मोड के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है.

Nio ES6 Electric SUV

Nio ES6 Electric SUV की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को अभी भारतीय बाजार में पेश नहीं किया गया है. यह कार केवल चीन के बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है. कार की इस ताबड़तोड़ सक्सेस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह कार भारतीय बाजारों में देखने के लिए मिल सकती है.

यह कार 3 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 75 kWh बैटरी पैक,100 kWh बैटरी पैक और150 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट शामिल है.इन वेरिएंट्स कीकीमत की बात की जाए तो 75 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग $52000 यानी कि भारतीय रुपयों में 43 लाख रुपए रखी गई है.

Payal New Designs: पायल के ये डिजाइंस बढ़ा देंगे आपके पैरों की शोभा, पहली नजर में आ जाएगी पसंद, यहां देखे लेटेस्ट कलेक्शन

इस एसयूवी के 100 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत $60400 यानी कि 50 लाख रुपए के लगभग रखी गई है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एसयूवी कार के 150 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट को जुलाई में पेश किया जाएगा इसलिए इसकी कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments