Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलNio ES6: इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिला लोगों का शानदार जवाब, मात्र 30...

Nio ES6: इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिला लोगों का शानदार जवाब, मात्र 30 दिनों में मिली 30000 बुकिंग

Nio ES6 Electric SUV: दोस्तों यह तो आप भली-भांति जानते ही होंगे कि आज का समय और आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का समय होने वाला है. इसी बात को देखते हुए हर कार निर्माता कंपनी अपनी तरह-तरह की फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें: आज लॉन्च होगी Hyundai की नई कार, जानें फीचर्स और कीमत


Nio ES6

इसी बीच एक अनोखी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में उतारा गया है. इस कारण मात्र 30 दिनों में 30,000 बुकिंग हासिल की है. इस रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग को हासिल करने के बहुत से कारण हैं जिनके बारे में हम आगे आपको बताने वाले हैं.

Nio ES6 Electric SUV

इस एसयूवी कार को मार्केट में Nio ES6 Electric SUV के नाम से पेश किया गया है. लॉन्च होते ही यह कार लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने लगी है. कार के लुक्स और फीचर्स वाकई में कमाल के हैं यही कारण है कि इस कार ने 30 दिनों में 30,000 बुकिंग जैसी रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल की है. आइए जाने इस कार के सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Nio ES6 Electric SUV बैटरी और पावर


यह भी पढ़ें: Motorola Envision X: 15 जून को लांच हो रही है, मोटोरोला का शानदार स्मार्ट TV 3D सराउंड साउंड के साथ, जानें खूबी

इस कार में एक पावरफुल मोटर लगाई गई है जो कि कार के लिए एक अच्छे इंजन का काम करती है. इस कार में आपको फ्रंट मोटर 150 kW और रियर 210 kW की देखने के लिए मिल सकती है. इस मोटर को पावर देने के लिए इस कार में 150 kWh सेमी-सॉलिड बैटरी पैक दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments