Nissan X-Trail 2024:- टोयोटा फॉर्च्यूनर के पुर्जे ढीले करने आई Nissan X-Trail, फीचर्स और पावरट्रेन के साथ मचा रही बवंडर, आजकल लोगो को फोरव्हीलर में बहुत ज्यादा दिलचस्पी रहती है। निशान कंपनी द्वारा अपने सभी कस्टमर्स की भारी मांग पर भारतीय ऑटो सेक्टर में अपना न्यू एडिशन पेश किया है। इस कार का नाम निशान X-Trail हैं। आप भी एक शानदार कार की तलाश में है तो Nissan X-Trail 2024 आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन हो सकती है।
निसान एक्स-ट्रेल के तगड़े फीचर्स
निशान कम्पनी ने न्यू निसान एक्स-ट्रेल 2024 में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, 12.2 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले, डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कम्फर्टेबल सीट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सिस्टम जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
यह भी पढ़े: New Samsung Galaxy M15: सैमसंग Smartphone जबरदस्त फीचर्स और धाकड़ बैटरी के साथ मचा रहा बवाल
निसान एक्स-ट्रेल के स्पेसिफिकेशन
निसान एक्स-ट्रेल में कंपनी ने बेहतर परफॉमेंस के लिए आपको 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, निसान एक्स-ट्रेल का यह इंजन 166Ps की पावर पर 245Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़े: कम कीमत में लॉन्च हो चुकी है Maruti Ertiga की 7-Seater रापचिक कार
निसान एक्स-ट्रेल की कीमत
निशान कम्पनी ने निसान एक्स-ट्रेल की भर्ती ऑटो सेगमेंट में शुरुआती की लगभग 49.92 लाख रुपए रखी हुई है। निसान एक्स-ट्रेल आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।