नई दिल्ली। दुनिया के नम्बर दो कि लिस्ट में गिने जाने वाले बिजनेस मैंन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पूरी फैमिली अक्सर अपने रहन सहन के चलते सोशल मीडिया में छाई रहती है। बता दे की मुकेश अंबानी से कहीं ज्यादा तरह उनकी पत्नी नीता अम्बानी (Nita Ambani) महंगी चीज़ों की खरीदारी के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। कभी उनकी ड्रेस की चर्चा होती है तो कभी उनके आभूषणों से लेकर पर्स की। लेकिन अब वो अपने मोबाइल फोन को लेकर सुर्खिया बटोर रही हैं।
नीता को महंगी चीजों का शौकनीता अंबानी (Nita Ambani) इन दिनो अपने महंगे मोबाइल फोन को लेकर काफी चर्चा में हैं। नीता अंबानी के पास ऱखा मोबाइल लाखो का नही बल्कि करोड़ों रूपए का है। इतनी बड़ी राशि को कमाने के लिए आम व्यक्ति पूरा जीवन व्यतीत कर देता है. आपको बता दे की नीता अम्बानी एक करोड़ का मोबाइल फ़ोन का शोक रखती है। इस मोबाइल फ़ोन में हीरें के साथ प्लेटिनम और गोल्ड जड़ा हुआ है। खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
बताया जाता है कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड फोन का इस्तेमाल करती हैं जिसकी कीमत 315 करोड़ रुपये बताई जाती है। यहाँ फ़ोन 2014 में लांच हुआ था। ऐसे मंहगे फ़ोन सिर्फ बड़े-बड़े लोगो के लिए एडवांस बुकिंग पर बनाये जाते है. यह फोन 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना है। इस पर प्लेटिनम की कोटिंग है, यह ऐसा फोन है गिरने के बाद भी कोई टूट-फूट नहीं हो सकती है।
नाही इस फोन को हैक किया जा सकता है। अगर कोई इसे हैक करने की कोशिश भी करता है तो तुरंत फोन के मालिक के पास मैसेज पहुंच जाएगा। वही सिम की बता करे तो नीता JIO की ही इस्तेमाल करती है।

कंपनी के GM ने बताई सच्चाई नीता अम्बानी (Nita Ambani) के 315 करोड़ के फ़ोन की खबर वायरल होने के बाद रिलायंस जियो के महाप्रबंधक अनुज शर्मा ने मीडिया के सामने यह बयान दिया कि यह खबर अफवाह है और अंबानी परिवार का हर सदस्य ब्लैकबेरी के फोन का इस्तेमाल करता है ना कि अन्य किसी ब्रांड के फोन का।