नोरा फतेही जितनी वेस्टर्न आउटफिट में जचती हैं उतनी ही खूबसूरत लगती हैं इंडियन लुक में भी. नोरा फतेही (Nora Fatehi) को साड़ी पहनना काफी पसंद है लिहाजा नोरा को जब भी इंडियन लुक को फ्लॉन्ट करना हो तो वो साड़ी ही कैरी करती हैं वो भी बड़ी ही खूबसूरती से. अब डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) के सेट पर नोरा का फिर से देसी अवतार दिखा और गुलाबी साड़ी में उन्हें देख दीवाने बस देखते ही रह गए.
गुलाबी साड़ी में निखरी नोरा की रंगत
यूं तो नोरा हर रंग में जचती हैं लेकिन जब बात हो गुलाबी रंग की तो नोरा गुलाब सी खिल उठती हैं. नोरा फतेही इस बार गुलाबी रंग की साड़ी में दिखीं तो इस हसीना की रंगच और भी खिल उठी. नोरा पर ये साड़ी खूब जची और उस पर नोरा की खूबसूरती ने कमाल ही कर दिया
नोरा की ये साड़ी तो शानदार थी ही लेकिन डिजाइनर ब्लाउज ने लोगों का ध्यान और भी खींच लिया. साड़ी का ब्लाऊज फेदर स्टाइल में तैयार किया गया था जो बैकलेस था जिसमें नोरा ग्लैमरस अंदाज में कहर ढा रही थीं.
पहले भी साड़ी में ढा चुकी हैं कहर
इससे पहले भी नोरा फतेही साड़ी में कहर ढा चुकी हैं. डांस दीवाने के सेट पर फ्लावरी प्रिंट साड़ी में नोरा फतेही के लुक के काफी चर्चे हुए थे. हालांकि उन्हें ट्रोल भी किया गया था क्योंकि इससे पहले मलाइका इसी साड़ी को पहने नर आई थीं.
कैसे 800 रुपये कमाने वाली Nita बनी अंबानी परिवार की बहू, इस शख्स ने बदली मामूली सी लड़की की किस्मत
इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी,हमेशा रहेंगे परेशान