Tuesday, May 30, 2023
Homeमनोरंजनगुलाबी साड़ी में निखर उठी नोरा फतेही की रंगत, पंखों से बने...

गुलाबी साड़ी में निखर उठी नोरा फतेही की रंगत, पंखों से बने बैकलेस ब्लाउज में लगीं और भी हसीना

नोरा फतेही जितनी वेस्टर्न आउटफिट में जचती हैं उतनी ही खूबसूरत लगती हैं इंडियन लुक में भी. नोरा फतेही (Nora Fatehi) को साड़ी पहनना काफी पसंद है लिहाजा नोरा को जब भी इंडियन लुक को फ्लॉन्ट करना हो तो वो साड़ी ही कैरी करती हैं वो भी बड़ी ही खूबसूरती से. अब डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) के सेट पर नोरा का फिर से देसी अवतार दिखा और गुलाबी साड़ी में उन्हें देख दीवाने बस देखते ही रह गए.

गुलाबी साड़ी में निखरी नोरा की रंगत

kriti sanon saree looks, बैकलेस ब्लाउज वाली साड़ी में कृति सेनन को देख मच  गया हल्ला, खूबसूरती देख बंदा बोला- 'मार के मानेगी लड़की' - kriti sanon wore  pink ekaya banarasi sari
नोरा फतेही

यूं तो नोरा हर रंग में जचती हैं लेकिन जब बात हो गुलाबी रंग की तो नोरा गुलाब सी खिल उठती हैं. नोरा फतेही इस बार गुलाबी रंग की साड़ी में दिखीं तो इस हसीना की रंगच और भी खिल उठी. नोरा पर ये साड़ी खूब जची और उस पर नोरा की खूबसूरती ने कमाल ही कर दिया 

नोरा की ये साड़ी तो शानदार थी ही लेकिन डिजाइनर ब्लाउज ने लोगों का ध्यान और भी खींच लिया. साड़ी का ब्लाऊज फेदर स्टाइल में तैयार किया गया था जो बैकलेस था जिसमें नोरा ग्लैमरस अंदाज में कहर ढा रही थीं.

पहले भी साड़ी में ढा चुकी हैं कहर

इससे पहले भी नोरा फतेही साड़ी में कहर ढा चुकी हैं. डांस दीवाने के सेट पर फ्लावरी प्रिंट साड़ी में नोरा फतेही के लुक के काफी चर्चे हुए थे. हालांकि उन्हें ट्रोल भी किया गया था क्योंकि इससे पहले मलाइका इसी साड़ी को पहने नर आई थीं.

https://anokhiaawaj.in/the-girl-who-went-to-the-toilet-thinking-of-periods-16/

कैसे 800 रुपये कमाने वाली Nita बनी अंबानी परिवार की बहू, इस शख्स ने बदली मामूली सी लड़की की किस्मत

हवसी दरिंदे ने देखिये किस तरह,महिला से पहले दुष्कर्म किया फिर उसके गुप्तांग में तवे का मूठ डाल दिया-Rape Case

इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी,हमेशा रहेंगे परेशान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments