वैढ़न,सिंगरौली। NTPC Singrauli, शक्तिनगर में संजीवनी अस्पताल, एनजीओ-जन प्रयास फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर काउद्देश्यआम-जन को रक्त दान के बारे में जागरूक करना थाएवंआस-पास के क्षेत्र में रक्त की आवश्यकता को पूरा करने में सहयोग करना था ।NTPC Singrauli, संजीवनी चिकित्सालय में हो रहा रक्तदान शिविर का आयोजन
NTPC Singrauli इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक न डॉ एस के खरे, सीएमओ, संजीवनी हॉस्पिटल, डॉ राजेश्वर धर द्विवेदी,मेडिकल डाइरेक्टर, रेड क्रॉस सोसाइटी, एनटीपीसीविंध्याचल,एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित राजकीय इंटर कॉलेजएवं सेंट जोसेफ स्कूल के जन प्रयास फाउंडेशन के सदस्यों को रक्तदान शिविर के आयोजन हेतु बधाई दी। श्री गोस्वामी ने सभी उपस्थित जनों को शिविर में रक्त दान करने हेतु भी आग्रह किया एवं कहा किएनटीपीसी सिंगरौली भविष्य में भी समग्र चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने हेतु सक्रिय कदम उठाती रहेगी ।
NTPC Singrauli, संजीवनी चिकित्सालय में हो रहा रक्तदान शिविर का आयोजन

NTPC Singrauli इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में श्री गोपाल दत्त, कमांडेंट,एनटीपीसी सिंगरौली सीआईएसएफ़,श्री वी. विधुन, डिप्टी कमांडेंट, एनटीपीसी सिंगरौली सीआईएसएफ़,श्री पंकज बालियान,डिप्टी कमांडेंट,एनटीपीसी विंध्याचल,सीआईएसफ द्वारा योगदान किया गया।
इस रक्तदान शिविर में एनटीपीसी सिंगरौली, एनटीपीसी विंध्याचल एवं एनसीएल सिंगरौली के 41 सीआईएसएफ़ कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ एस के खरे, सीएमओ, संजीवनी अस्पताल, श्री बिजॉय कुमार सिकदर, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, राजकीय इंटर कॉलेजएवं सेंट जोसेफ स्कूल के अध्यापक एवं विभिन्न वरिष्ठ अधिकारीगण, संजीवनी चिकित्सालय डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित थे।
hopal News:-भोपाल Engineering student को चाकू मारकर की गई हत्या,जानिए पूरी जानकारी
Singrauli News:कोर्ट परिसर में भिड़े दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट, दो गंभीर