Thursday, March 30, 2023
Homeऑटोमोबाइल150 की लंबी रेंज के साथ OLA और Ather के लिए मुसीबत...

150 की लंबी रेंज के साथ OLA और Ather के लिए मुसीबत बना Odysse V2 Electric Scooter

Odysse V2 Electric Scooter: इन दिनों देश और दुनिया में देसी और विदेशी कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। भारत में OLA और Ather जैसी कंपनियों ने अपने हाईटेक फीचर्स से काफी तहलका मचाया हुआ है। इस बीच ग्राहकों की पहली पसंद Odysse V2 Electric Scooter बन गया है।

अब धांसू रेंज के साथ आ रहा Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला की बढ़ जाएगी मुसीबत  - new ather 450x ready fight range rivalry ola s1 pro electric scooter  electric vehicle mbh –
OLA

आपको बता दें,Odysse V2 Electric Scooter अपनी 150 रेंज और कई हाईटेक फीचर्स के कारण खबरों में बना हुआ है। यही कारण है कि, इसकी जमकर सेल हो रही है। चलिए आपको इस बेहद सस्ते Odysse V2 Electric Scooter के शानदार फीचिरस ेक बारे में बताने जा रहे हैं।

कल लॉन्च होगा हाई स्पीड Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में  150 km रेंज की उम्मीद - Mysmartprice Hindi
OLA

Odysse V2 Electric Scooter के फीचर्स

बैटरी2.6 kW क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक
मोटर 250 W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर
बैटरी पैकनॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 3.5 घंटे में फुल
रेंज150 किलोमीटर की राइडिंग रेंज
स्पीड25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड 
ब्रेकफ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ रियर में ड्रम ब्रेक
खास फीचर्सफ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सिस्टम और रियर में हैवी स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सिस्टम 
डिजिटल फीचर्सडिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप
कीमत77250 से लेकर 1 लाख

क्यों खास है Odysse V2 Electric Scooter?

Odysse V2 Electric Scooter लंबी रेंज के कारण चर्चाओं में बना हुआ है। इसके हाईटेक फीचरस और कम कीमत यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। अगर आप सस्ते में किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलशा में है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments