Okinawa electric scooter: वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ग्राहकों वेलेंटाइन डे डिस्काउंट ऑफर (Valentine’s Day Offer) डे रही है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने तीन स्कूटर्स पर 12,500 रुपये तक की छूट दे रही है। आपको बता दें, ये डिस्काउंट ऑफर 15 फरवरी तक ही वैलिड है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ओकिनावा भारत में प्रमुख कंपनियां में से एक है। ओकिनावा के बाजार में PraisePro, OKhi-90 और iPraise+ जैसे मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा ओकिनावा अपने हाई-स्पीड मॉडल जैसे iPraise+, PraisePro और Ridge+ जैसे मॉडल पर ऑफर दे रही है।

Okinawa electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Valentine’s Day Offer: ओकिनावा (Okinawa) iPraise+ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 145,965 रुपये है और ऑफर ये स्कूटर सस्ती कीमत में मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.6 kWh की बैटरी दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 137 किमी की रेंज ऑफर करता है। इसके साथ ही ये स्कूटर 50 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है और इसकी बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
ITBP Recruitment 2023: आईटीबीपी में चिकित्सा अधिकारियों के विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जाने डिटेल

iPraise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओकिनावा (Okinawa) के iPraise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,645 रुपये है और ऑफर के बाद इस स्कूटर को सस्ती कीमत में ख़रीदा जा सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर में 2.08 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 81 किमी की रेंज ऑफर करता है। इसके साथ ही ये स्कूटर 50 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है और इसकी बैटरी 2-3 घंटे फुल चार्ज हो जाती है।
Helth Tips: जरूरत से ज्यादा बदाम खाना आपको कर सकता है बीमार,जानिए किन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा