Wednesday, September 27, 2023
HomeऑटोमोबाइलOla Electric Scooter इतने स्कूटर्स के बाद भी बढ़ी ओला की डिमांड,...

Ola Electric Scooter इतने स्कूटर्स के बाद भी बढ़ी ओला की डिमांड, जानिए क्या है खासियत

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड बन गई है। मई महीने में इसने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। Ola Electric Scooter की ऑफिशियल रिपोर्ट की माने तो इन्होंने 35 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बेचा है। बेंगलुरु बेस्ड इस स्टार्टअप ने बहुत ही कम समय में ऐसी सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि Ola Electric Scooter सेगमेंट में ओला का मार्केट शेयर 30% तक पहुंच गया है।

इसे 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, फुल चार्ज पर 150km होगी रेंज; कंपनी 400  शहरों में लगा रही चार्जिंग पॉइंट | OLA Electric Scooter Launch Date August  15 2021; Bhavish Aggarwal |

यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Fronx SUV लॉन्च Hyundai, Tata सबको को पछाड़ दिया

बीते 9 महीने से यह Ola Electric Scooter रिकॉर्ड तोड़ बिगड़ी कर रही है। अप्रैल महीने में ही इसने 30,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचा था जो पिछले साल के मुताबिक 300% ज्यादा थी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ भावेश अग्रवाल ने कहा है कि सरकारी सब्सिडी में महत्वपूर्ण कमी के चलते उन्होंने अपने वाहनों की कीमत को बहुत ही कम बढ़ाया है। Ola Electric Scooter देश में इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने में बढ़ावा देने के अपने मिशन पर आगे बढ़ती रहेगी।

Ola Electric Scooter की सेल्स ने तोड़ा रिकॉर्ड

1 जून से केंद्र सरकार ने फेम 2 सब्सिडी को कम कर दिया है। इसी को देखते हुए सभी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम को बढ़ा दिया है। इस महीने से ओला S1 Pro जिसमें 4 किलो वाट का लिथियम आयन बैट्री पैक मिलता है, उसकी कीमत ₹1,49,999 होगी। जबकि S1 की कीमत ₹1,29,999 और 3 किलो वाट लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ आने वाले S1 Air की कीमत ₹1,09,999 होगी।

फीचर्स डिजाइन के मामले में ओला स्कूटर्स का कोई भी हाथ नहीं पकड़ सकता है। यही कारण है कि इनके स्कूटर्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हीरो, बजाज, टीवीएस और अथेर जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाजार में होने के बावजूद ओला को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। S1 और S1 एयर में 3 किलोवाट आवर की क्षमता वाला व्यक्ति पैक दिया जाता है, जबकि S1 Pro में 4 किलोवाट आवर की क्षमता वाला व्यक्ति पैक मिलता है।

Ola Electric Scooter

यह भी पढ़े – Maruti Brezza की सेकंड हैंड कार मार्केट में ग्राहकों के लिए बहुत ही कम कीमत में ले आये घर, देखे माइलेज

इसके S1 Pro वेरिएंट में काफी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और यह सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर का रेंज देती है। वही S1 Air में आप को सबसे कम 125 किलोमीटर तक का रेंज मिल जाता है। आज के समय में भी यह एक वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments