Online gaming ने किया अपहरण
Online gaming: बीते दिन ही उज्जैन (Ujjain) के कंचनपुरा इलाके से गायब हुआ एक स्टूडेंट नागदा के पास एक रेलवे स्टेशन से अर्धनग्न अवस्था में हाथ पैर बंधी हालत में मिला था। 50 हजार रुपए के पीछे इस युवक की किडनैपिंग की गई थी। लेकिन अब इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल गेमिंग की लत का शिकार हुए इस युवक ने खुद ही अपनी किडनैपिंग की प्लानिंग की थी।

online gaming उज्जैन में रहकर बीए की पढ़ाई के साथ आर्मी की तैयारी कर रहा ये स्टूडेंट गेम खेलते समय 50 हजार रूपए हार गया था। पैसे चुकाने के लिए उसने किडनैपिंग का प्लान बनाकर घरवालों से पैसा लेने की साजिश बनाई। उसने यूट्यूब से फेक कॉलिंग करना सीखा और फोन कर फिरौती मांगी। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।online gaming
Online gaming 13 अक्टूबर को नितेश अचानक से ही लापता हो गया था। फिर उसके भाई के नंबर पर इंटरनेशनल नंबर से यह मैसेज आया कि नितेश का अपहरण कर लिया गया है और अगर उसके अकाउंट में 50 हजार नहीं डाले तो उसे मार देंगे। यह देखकर घर वालों ने नितेश के खाते में पैसे डाल दिए। इसके बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
Online gaming पुलिस केस की छानबीन कर ही रही थी तभी संदिग्ध परिस्थितियों में यह छात्र रेलवे स्टेशन पर मिला। जांच पड़ताल में यह सामने आया कि नितेश के खाते में जो पैसे ट्रांसफर किए गए थे वह गेमिंग पोर्टल में ट्रांसफर हो रहे थे। शक होने पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो यह पता लगा कि नितेश ऑनलाइन गेमिंग का शौक रखता है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा मामला पुलिस को बता दिया।online gaming
Online gaming नितेश पढ़ने लिखने में बहुत अच्छा है और आगे चलकर देश की सेवा करना चाहता था। पढ़ने के लिए और आर्मी की तैयारी करने के लिए उज्जैन आया था। इसी बीच उसे LULUMALLS VIP नामक गेम खेलने की लत लग गई। इस गेम में पैसा डबल होने का झांसा दिया जाता है। पहले तो नितेश इस गेम से पैसे जीतता रहा लेकिन हार जीत के इस खेल में एक दिन वह 72000 रुपए हार गया।Online gaming
online gaming हार जाने के बाद जब उसे कोई रास्ता नहीं मिला तो उसने खुद की किडनैपिंग की साजिश रची और यूट्यूब से फेक कॉल करने का तरीका खोज कर इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉलिंग करते हुए फिरौती की मांग की। नितेश ने पुलिस को यह भी बताया है कि टेलीग्राम के जरिए भी यह गेम खेला जाता है। 10 रुपए में कोई भी अपना अकाउंट बना सकता है और कितने भी रुपए का गेम खेल सकता है।online gaming
Gold Price: सोने चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है आज का रेट
MP News: MP में 3 IAS अधिकारियों सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के हुए तबादलें, देखिए लिस्ट
LIC New Scheme 2022 : अब रिटायरमेंट होगा मौज से भरपूर ! नहीं झेलनी पड़ेगी किल्लत भरी जिंदगी !
Vastu Tips : आप भी बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में जरूर रखें यह चीजें ,जानिए डिटेल