Thursday, March 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Online Payment System : भारत के बाद अब विदेशों में भी दिखेगा...

Online Payment System : भारत के बाद अब विदेशों में भी दिखेगा UPI का जलवा, जानिए UPI-PayNow का कैसे कर सकते हैं उपयोग?

Online Payment System : साल 2015 के बाद भारत में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम बड़ी तेजी से विकसित हुआ है। भारतीय पेमेंट गेटवे की दुनिया भर में छाप देखी जा रही है। भारत के पेमेंट इकोसिस्टम की दुनिया मुरीद हो गई है। आज उसका उदाहरण भी देखने को मिला। पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों देशों के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम यूपीआई और पेनाउ को लिंक किया, जिसका नाम UPI-PayNow रखा गया। अब भारतीय सिंगापुर में भी यूपीआई के जरिए ट्रांजेक्शन करना बेहद आसान होगा।

Online Payment System : आपको बता दें कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार देश के पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए काफी तेज गति से काम कर रही है। सरकार की प्लानिंग इसे अन्य देशों में भी लागू करने की है। यह सुविधा भारत में इस्तेमाल हो रहे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और बाकि के डिजिटल पेमेंट्स ऐप में आसानी से काम करेगी। बस उसके लिए कुछ जरूरी स्टेप फॉल करने होंगे। आज की स्टोरी में हम उसी प्रोसेस के बारे में समझ लेते हैं।

Beautiful Women: मिलिए दुनिया की सबसे सुंदर महिला से, इनका एक-एक अंग है बिलकुल perfect

Now Receive Or Pay Money From Singapore Using UPI India And Singapore To  Link Their Fast Payment Systems | UPI PayNow Payment System: सिंगापुर से  फौरन भेज या फिर पा सकेंगे पैसे,

Online Payment System : गौरतलब है कि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक इंस्टेंट पेमेंट सर्विस है, जो मोबाइल नंबर के माध्यम से चंद सेकेंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर कर देता है। यह भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया था, जो वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) के निर्माण के माध्यम से बैंक खाता विवरण शेयर करने के जोखिम को समाप्त करता है। यह पर्सन-टू-पर्सन और पर्सन-टू-मर्चेंट भुगतान दोनों को सपोर्ट करता है।

Online Payment System : UPI की तरह ही सिंगापुर में PayNow की सर्विस है। यूजर्स मोबाइल नंबर के साथ एक बैंक या ई-वॉलेट खाते से दूसरे खाते में रकम भेजते और प्राप्त करते हैं। यह पीयर-टू-पीयर भुगतान लिंकेज देश में भाग लेने वाले बैंकों और गैर-बैंक वित्तीय संस्थानों (एनएफआई) के माध्यम से काम करता है। यह पैसे ट्रांसफर करने का एक बेहद सरल और सहज माध्यम है।

Online Payment System : भारत के बाद अब विदेशों में भी दिखेगा UPI का जलवा, जानिए UPI-PayNow का कैसे कर सकते हैं उपयोग?

भारत के UPI प्लेटफॉर्म को लागू करने वाला ये बना पहला देश, डिजिटल लेनदेन को  बढ़ावा मिलेगा

Sariya Cement Price:सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट ,देखे लेटेस्ट रेट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments