Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनOops Moment: काच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा उफ़ पल का हुईं शिकार,सोशल...

Oops Moment: काच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा उफ़ पल का हुईं शिकार,सोशल मीडिया तस्वीरें हुई वायरल

Oops Moment: टिक टोक से फेमस हुई काचा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने बेहद कम उम्र में लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है यही वजह है कि उनकी हर नई पोस्ट आते ही वायरल हो जाती है. अंजलि अक्सर अपने हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जो इस वक्त धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस फोटोज और वीडियो में कुछ ऐसा भी हुआ जिसे लेकर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

Oops Moment
photo by google

Oops Moment: लेटेस्ट photos,वीडियो में अंजलि अरोड़ा इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘पिपल’ पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक हैं. अंजलि के फैंस एक बार फिर उनके इस वीडियो पर अपना दिल हार बैठे हैं, फैंस के लिए एक्ट्रेस का ये वीडियो किसी वेलेंटाइन गिफ्ट से कम नहीं है. हालांकि, इस बीच एक्ट्रेस जरा ऊप्स मोमेंट का शिकार भी होती नजर आईं

Oops Moment: काच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा उफ़ पल का हुईं शिकार,सोशल मीडिया तस्वीरें हुई वायरल

Oops Moment: दरअसल, अपने इस वीडियो में अंजिली अरोड़ा ने डार्क पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है. इसके साथ ही गले में स्टाइलिश शॉल भी कैरी किया है, जो उनके लुक को और खास बना रहा है. हालांकि, जैसे ही अंजलि डांस करना शुरू करती हैं, उनकी ड्रेस जरा ऊपर उठ जाती है. अब इसे लेकर ही सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है

Oops Moment
photo by google

फिर छिड़ा MMS का जिक्र
Oops Moment: वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वायरल होने के लिए अपनी इज्जत का भी ख्याल नहीं करते, पता नहीं क्या हो गया है इन लोगों को’ तो दूसरे ने लिखा, ‘ये भी पहनने की क्या जरूरत थी.’ तीसरे ने लिखा, ‘बेशर्मी की हद होती है.’ इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, ‘एमएमएस वायरल होने के बाद बहुत फेम मिला था, अब ये फिर कुछ ऐसा ही करके बस लाइमलाइट में आना चाहती है.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments