OPPO A17 India Launch: ओप्पो के इस सस्ते फ़ोन का न्यू लुक देख पानी कम चाय लगेंगे सारे मोबाइल्स, इंडिया में लॉन्च हुआ ओप्पो का यह धासू मॉडल 91मोबाइल्स ने कुछ दिन पहले ही एक्सक्लूसिव तौर पर ओप्पो के बजट सेगमेंट स्मार्टफोन रेंज के अंदर आने वाले ओप्पोA17 की कीमत की जानकारी दी थी। वहीं, अब एक बार फिर हमारी खबर सही साबित होते हुए कंपनी ने OPPO A17 Mobile Phone को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन इंडिया से पहले Malaysia में लॉन्च किया गया था। आइए आगे आपको ओप्पो ए17 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
OPPO New look smartphone in India launch भारत में ओप्पो का नया लुक स्मार्टफोन लॉन्च
ओप्पो A17 इंडियन मार्केट में 4 जीबी रैम मैमोरी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। ओप्पो ए17 के इंडियन प्राइस की बात करें तो इसे कंपनी ने 12,499 रुपये में पेश किया है। माना जा है कि इस प्राइस रेंज में यह इंडियम में पहले से मौजूद Vivo Y16 को चुनौती देगा। वहीं, OPPO A17 को मिडनाइट ब्लैक और सनलाइट ओरेंज कलर में पेश किया गया है।

New look of this cheap phone of ओप्पो के इस सस्ते फोन का नया लुक
ओप्पो A17 – 4GB RAM + 64GB Storage = 12,499
ओप्पो A17 Specifications ओप्पो ए17 स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो ओप्पो ए17 ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। फोन में 6.56 इंच एचडी+ डिसप्ले दिया गया है जो कि 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट तथा ग्राफिक्स के लिए आईएमजी जीई8320 जीपीयू मौजूद है।
ओप्पो A17 sale india ओप्पो ए17 सेल इंडिया
ओप्पो A17 फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह ओप्पो मोबाइल एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: न पटकने पर टूटा और न पानी में खराब हुआ, ऐसा है ओप्पो का ये Smartphone
ओप्पो A17 स्मार्टफोन
इसके अलावा ओप्पो A17 एंड्रॉयड 12 और कलर ओएस 12.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए ओपो ए17 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह आईपीएक्स4 रेटिंग से लैस है।
ओपो ए17 स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस |
आॅक्टा कोर(2.3 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) |
मीडियाटेक हेलियो जी35 |
4 जीबी रैम |
डिसप्ले |
6.56 इंच (16.66 सेमी) |
269 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी |
60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट |
कैमरा |
50 एमपी + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा |
एलईडी फ्लैश |
5 एमपी फ्रंट कैमरा |
बैटरी |
5000 एमएएच |
माइक्रो-यूएसबी पोर्ट |
नॉन रिमूवेबल |