Oppo A59 5G: Oneplus के होश ठिकाने लगा देगा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Oppo A59 5G स्मार्टफोन

By
On:
Follow Us

Oppo A59 5G:- Oneplus के होश ठिकाने लगा देगा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला Oppo A59 5G स्मार्टफोन, कम कीमत वाला 5g स्मार्टफोन लेने की जुगाड़ में हो तो आपके लिए एक खुशखबरी है। ओप्पो के इस जबरदस्त स्मार्टफोन्स पर भी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए अब हम आपको इस तगड़े स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते है।

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन की विशेषताएं

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल जायेगा। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले ब्राइटनेस 600 निट्स है। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन का रीसोलुशन 720 * 1612 पिक्सल है। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको गेमिंग के लिए आपको मीडियाटेक डैमोसिटी 6020 (7 nm) प्रोसेसर भी मिलता है। साथ ही मेल-G57 MC2 ग्राफ़िक्स प्रोसेसर भी मिल जायेगा। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको 33W फास्ट चार्जिंग और कैमरा भी गजब है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki Hustler: फीचर्स और माइलेज के साथ Maruti Hustler कार ने मार्केट में मचाया गजर

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको 33W का फास्ट चार्जिंग के साथ 5G स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट भी मिल जायेगे। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन आपको बेसिक वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ करीब ₹12000 में मिल जाता है। बल्कि यही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट थोड़ा ज्यादा महंगा है।

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन का कैमरा और बैटरी

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको 13MP का मेन कैमरा भी मिल जायेगा। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन मे आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल जाएगा। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको कड़क 5000mAh की बैटरी भी मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: Business Idea: 50 रूपए में बिकने वाला यह फल जो देता है छप्परफाड़ पैसा, खेती कर हो जाओगे कम समय में मालामाल

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस

ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज भी मिल जायेगा। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन में आप माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ा सकते है। ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6020 चिपसेट के जरिए से संचालित किया जायेगा। यह डिवाइस एंड्राइड 13 पर चलता है। जो ओप्पो का अपना ColorOS 13 है। ओप्पो A59 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment