Orange Business:- इस बिजनेस से आप दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई करोगे, होगा लाखों-करोड़ो का मुनाफा, संतरे की खेती करना आपके लिए एक तगड़ा मुनाफे का सौदा हो साबित हो सकता है। एमपी में खास रूप से छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, शाजापुर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम और मंदसौर जैसे कई जिलों में उगने वाले संतरे ना केवल स्वाद में बल्कि बहुत ही जबरदस्त होते हैं, इतना ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। बता दे महाराष्ट्र में संतरे की खेती बहुतायत में करते है। आइए इस खेती के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
संतरे की खेती का तरीका
संतरे की खेती करने के लिए आपको सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। वही उपजाऊ मिट्टी का चुनाव मिट्टी का PH मान 7.5 से 7.8 के बीच आवश्यक है और गहराई 7.6 से 8.1 फीट के लगभग हो तो और बेहतर होता है। वही जुलाई से सितंबर का माह पौधे लगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त कहा जाता है।
यह भी पढ़े: TVS Apache RTR 160: देश के युवाओं के दिलो पर कब्ज़ा करने लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 बाइक
कलमी का जोड़ जमीन से लगभग 24 से 25 CM ऊपर होना जरुरी है। सर्दियों में अधिक सिंचाई करने से फसल सड़ जाने का खतरा बना रहता है, जिसके लिए सिंचाई सावधानी से करना होता है। वहीं, हर 15 से 20 दिनों में कीटनाशकों का छिड़काव करना होता है जिससे पेड़ कीट और पतंगों से बचे रहे।
यह भी पढ़े: Moto g24 Power: मात्र ₹9,000 रूपए में उपलब्ध है आपके लिए तगड़ा Moto g24 Power स्मार्टफोन
संतरे की खेती से कमाई
संतरे की खेती से अच्छी कमाई होती है। संतरे की डिमांड हमेशा ही मार्केट में बनी रहती है। आजकल संतरे की कीमत करीब 200 रुपये प्रति किलो है, अब ऐसे में आपकी कमाई लाखों-करोड़ो में की जा सकती है। संतरे की खेती से तगड़ा पैसा कमाया जा सकता है।