Paneer Face Pack: क्या आपको पता है कि पनीर जितना खाने में स्वादिष्ट है. उतना ही यह स्किन के लिए फायदेमंद भी होता है.
Paneer Face Pack: अपने इस लेख में हम आपको पनीर के फेस पैक (Paneer Ka Face Pack) के बारे में बताने वाले हैं.
पनीर फेस पैक के फायदे

Paneer Face Pack वेजीटेरियन खाना खाने के शौकीन लोगों के लिए पनीर हमेशा से ही खाने का एक अच्छा विकल्प रहा है. पनीर की सब्जी खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है. भारत में पनीर से बनने वाली अलग अलग कई तरह की डिशेज हैं. पनीर सेहत के लिए बेहद स्वादिष्ट है. लेकिन क्या आपको पता है कि पनीर जितना खाने में स्वादिष्ट है. उतना ही यह स्किन के लिए फायदेमंद भी होता है. अपने इस लेख में हम आपको पनीर के फेस पैक Paneer Ka Face Pack के बारे में बताने वाले हैं.
Vastu Tips :घर में इन पौधों को लगाने से शनिदेव की कृपा होगी, जानिए डिटेल
पनीर फेसपैक की सामग्री
पनीर फेस पैक तैयार करने के लिए आपको पनीर के 1 या 2 टुकड़े चाहिए. इसके बाद नींबू का रस 1 चम्मच लीजिए. शहद 1 चम्मच और विटामिन ई कैप्सूल 2 लीजिए.
पनीर फेसपैक की सामग्री
पनीर फेस पैक तैयार करने के लिए आपको पनीर के 1 या 2 टुकड़े चाहिए. इसके बाद नींबू का रस 1 चम्मच लीजिए. शहद 1 चम्मच और विटामिन ई कैप्सूल 2 लीजिए.
फेस पैक बनाने की विधि
फेसपैक बनाने से पहले पनीर को पीस लें या मैश कर पेस्ट बना लें. इसके बाद विटामिनट ई कैप्सूल, नींबू के रस और शहद के आपस में मिला लें. इसके बाद स्किन पर लगाने से पहले स्किन को अच्छे से साफ करें. इसके बाद फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. अब 15 मिनट तक फेसपैक चेहरे पर लगे रहने के बाद चेहरे को धो लें. इस फेस पैक को सप्ताह में 1 बार जरूर लगाएं.
स्किन करती है ग्लो
इसका इस्तेमाल करने से चेहरा काफी खिला खिला रहता है. पनीर नेचुरल क्लींजर, मॉइश्चराइजर और टोनर है.