Parwal Ki Kheti: पैसों की छप्परफाड़ कमाई देगी यह शानदार फसल, खेती करके किसान हो जायेंगे मालामाल

By
On:
Follow Us

Parwal Ki Kheti:- पैसों की छप्परफाड़ कमाई देगी यह शानदार फसल, खेती करके किसान हो जायेंगे मालामाल, कई गुणों वाली यह शानदार सब्जी की खेती कर कुछ समय में ही आप तगड़ी कमाई कर सकते है। परवल की सब्जी में बहुत सारे पौष्टिक गुण होते है। जिसके बहुत से फायदे है इससे हम बहुत सारी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आने से बचते है। बता दे इस सब्जी का नाम परवल है। आइए इस सब्जी के बारे में हम आपको डिटेल्स में बताते है।

यह भी पढ़े: Bajaj Pulsar NS160: Apache को अपनी औकात दिखाने आई Bajaj की नई Pulsar NS 160 बाइक, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी शानदार

परवल की खेती

बता दे परवल की खेती भारत देश में खासकर यूपी, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, एमपी, मद्रास, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तामिलनाडु में करते है। परवल की खेती के लिए आपको जैविक विधि से मिट्टी तैयार करनी होती है। परवल की रोपाई के का सही समय जून से अगस्त और अक्टूबर से नवंबर का बीच सबसे बेहतर होता है जिसके कारण आपकी फसल बहुत अच्छी तरह से विकसित होती है।

यह भी पढ़े: Kadaknath Murgi Palan: कड़कनाथ मुर्गी बना देगी आपको कम लागत में करोड़पति, जाने कैसे होंगे मालामाल

कमाई कितनी होगी?

परवल का इस्तेमाल बहुत से तरह से किया जाता है। परवल से मिठाई और अचार भी बनाते है। परवल सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद कही जाती है। परवल में विटामिन, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन की मात्रा भरपूर पाई जाती है। इससे मार्केट में परवल की बहुत डिमांड है। मार्केट में परवल की कीमत 3800 रुपये से लाकर 4500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चलती है। परवल की खेती करके आप तगड़ा पैसा कमा सकते है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment