Thursday, March 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, इस महीने मिलेगा...

Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, इस महीने मिलेगा 10,500 रूपये मॅहगाई भत्ता जानिए डिटेल

Pay CommissionDA Hike केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, इस महीने मिलेगा 10,500 रूपये मॅहगाई भत्ता भारत सरकार के द्वारा DA Hike के फैसले का इंतजार केंद्रीय कर्मचार‍ियों की तरफ से क‍िया जा रहा है. अलगे महीने मार्च में होने वाली कैब‍िनेट की बैठक में इस बात पर न‍िर्णय ल‍िये जाने की संभावना है.

Pay Commission: इस सरकार की तरफ से इस बार महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत 4 प्रत‍िशत तक बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है. इसी के साथ यह बढ़कर अब 42 प्रत‍िशत हो जाएगा. मार्च की सैलरी में सभी कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीए और एर‍ियर दोनों का लाभ म‍िलेगा.

Pay Commission
photo by google

भत्ते में होगा 4%का इजाफा

Pay Commission: बढे हुए महगाई भत्ते के साथ इस बार केंद्रीय कर्मचार‍ियों को वेतन के साथ जनवरी और फरवरी दोनों महीनो का डीए म‍िलेगा. AICPI के आंकड़ों से यह साफ है क‍ि इस बार महंगाई भत्ते में लगभग 4 प्रत‍िशत का इजाफा होगा. सूत्रों की मानें तो जनवरी 2023 से डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. इसका फायदा देश के 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को म‍िलेगा.

Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, इस महीने मिलेगा 10,500 रूपये मॅहगाई भत्ता जानिए डिटेल

JCM सेक्रेटरी के अनुसार

Pay Commission: नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा कहते हैं 7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) अभी 38 प्रत‍िशत है, लेकिन अब इस बार यह 4 प्रतिशत बढ़कर अब इस बार 42 प्रत‍िशत हो जाएगा.

वेतन के आधार पर मिलेगा महगाई भत्ता

Pay Commission: भारत सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते और पेंशनर्स को महंगाई राहत भत्‍ते का हिसाब सामान्य वेतन आधार पर होगा. उदाहरण के ल‍िए यद‍ि क‍िसी कर्मचारी का वेतन 25,000 रुपये है तो उसे 25,000 रुपये पर 42% DA म‍िलेगा. यानी 25,000 का 42 प्रत‍िशत डीए DA 10,500 रुपये होगा. इसी के आधार पर बाकी केंद्रीय कर्मचारियों के भी डीए में बढ़ोतरी होगी. आप भी अपनी बेसिक सैलरी के बारे में जानकारी जुटाकर इसका हिसाब लगा सकते हैं.

Pay Commission
photo by google

इस हिसाब से मिलेगा महगाई भत्ता

Level 1 Basic pay : 18000 रुपये 42% DA यानी 7560 रुपये प्रत‍ि महीना

Level 1 Basic pay : 25000 रुपये42% DA यानी 10500 रुपये महीना

अब कर्मचारियों को 42 फीसदी मिलेगा महगाई भत्ता

Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत यद‍ि आपकी बेस‍िक सेलरी 18,000 रुपये है तो आपको इसका 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से अभी 6840 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िलता है. लेक‍िन महंगाई भत्‍ते के बढ़ोतरी होने से भत्ता अब 42 फीसदी होने पर यह भत्ता अब बढ़कर 7560 रुपये हो जाएगा. इसी तरह यद‍ि आपकी 25000 रुपये की बेसिक सैलरी है तो आपको फ‍िलहाल 9500 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा होगा. लेक‍िन बढे हुए डीए के 42 प्रत‍िशत होने अब यह 1000 रुपये बढ़कर 10500 रुपये मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments