नई दिल्लीः केंद्र व राज्य सरकारें महिलाओं को समर्थ बनाने के लिए अब कई योजनाएं चला रही है, जिसका बड़े स्तर पर फायदा भी मिल रहा है। सरकार अक्सर जनता के लिए नई नई बचत योजनाओं का निर्माण करती है। ऐसी ही एक योजना का निर्माण सरकार ने लोगों के बुढ़ापे के लिए भी किया है।
इस योजना में निवेश कर के आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं और हर महीने 45 हज़ार रुपए की पेंशन पा सकते हैं।
जानिए स्कीम से जुड़े फायदे
इस योजना के मेच्योर हो जाने पर आप को 45 लाख रुपए एक साथ मिल जायेंगे और बाकी के बचे हुए पैसे आप को हर महीने 45 हज़ार रुपए पेंशन के तौर पर मिलने लग जायेंगे।
इतने रुपये में खुलवाएं खाता
Pension इस स्कीम में आप पत्नी के नाम पर ₹1000 में NPS का खाता खोल सकते है। इस के मैं खास बात यह भी है की यहां निवेश करना ना सिर्फ सुरक्षित है बल्कि रिटर्न टैक्स भी अच्छा मिलता है। यही वजह है कि सी स्कीम में ज्यादातर सरकारी–प्राइवेट सेक्टर से जुड़े कर्मचारी निवेश करते हैं। ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें कोई टेंशन ना हो और एक निश्चित राशि उन्हें मिलती रहे।
अगर उदाहरण देकर समझाया जाए तो अगर आपकी पत्नी 30 साल की है। और अगर आप उनके नेशनल पेंशन अकाउंट में हर महीने ₹5000 का निवेश करते हैं।
इस योजना से जुड़ने के दौरान अगर आप की पत्नी की उम्र 30 साल है और अगर आप हर महीने लगभग 5 हज़ार रुपयों तक का निवेश करते हैं और इस में अगर आप 10 फीसदी रिटर्न के पैसों को भी जोड़ लेते हैं। तो देखा जाए तो फिर आप के 60 साल की उम्र पार करते ही आप के इस अकाउंट में करीब करीब 1 करोड़ रुपए तक इकट्ठे हो जायेंगे।
Flipkart – Oppo Reno 8 5G की कीमत लीक, Flipkart पर Rs 3000 का डिस्काउंट
cheap car loan – जानें SBI, ICICI बैंक और PNB की नई दरें