Wednesday, June 7, 2023
Homeसरकारी योजनाएPension Scheme: भविष्य की टेंशन को करें टाटा बाय-बाय, हर महीने मिलेंगे...

Pension Scheme: भविष्य की टेंशन को करें टाटा बाय-बाय, हर महीने मिलेंगे 10,000 रूपये

Pension Scheme: व्यक्ति चाहे सरकारी नौकरी में हो या प्राइवेट, उसे ये बात हमेशा परेशान करती है की नौकरी के बाद उसका क्या होगा, या परिवार कैसे रहेगा। हर व्यक्ति फॅमिली और भविष्य की प्लानिंग को लेकर चिंतित रहता है. यदि आप भी फ्यूचर प्लानिंग की सोच रहे है तो सरकार की अटल पेंशन योजना आपकी मदद कर सकती है. जी हाँ, केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर कई ऐसी लाभकारी स्कीम चलाती है, जिससे लोगो का भविष्य सवर सके. केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजन में आप हर महीने कुछ रूपये निवेश करके अपने भविष्य को अच्छा बना सकते है साथ ही आप जिंदगी के आखिरी दिनों को अच्छे से काट सकते है. अटल पेंशन की खास बात ये है कि पति और पत्नी अलग-अलग अकाउंट खोलकर हर महीने 10,000 रूपये की पेंशन प्राप्त कर सकते है।

बुढ़ापे में खर्चों को लेकर नहीं करनी होगी टेंशन, अब इस उम्र के बाद हर महीने  मिलेंगे 5000 रुपये - Times Bull
Pension Scheme

इतने रूपये करने होंगे निवेश

केंद्र सरकार की इस योजना में 18 से 40 साल के व्यक्ति अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकते है। यदि कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में जुड़ता है,तो उसे 60 साल की उम्र में 5000 रूपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। इसके लिए व्यक्ति को हर महीने 210 रूपये जमा करने होंगे। वहीं अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल से कम है, उन्हें हर महीने 570 का भुगतान करना होगा। यदि वे 35 साल से ज्यादा की उम्र के है तो उन्हें हर महीने 902 रूपये अपने खाते में डालने होंगे जिसके बाद उन्हें {60 साल के बाद} हर महीने 10,000 रूपये की पेंशन मिलेगी

क्या है अटल पेंशन योजना?

-इस योजना में 18 से 40 साल के व्यक्ति अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकते है।
– इस योजना में निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करता है।
-अटल पेंशन योजना में आप को मिनिमम 1000 और मैक्सिमम ₹5000 की पेंशन मिलती है।

अटल पेंशन योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में की गई थी। हालांकि तब इसे सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया था लेकिन अब 18 से 40 की उम्र का कोई भी नागरिक इस योजना में नामांकन कर इसका फायदा उठा सकता है। इस योजना के तहत 60 साल के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

कैसे 800 रुपये कमाने वाली Nita बनी अंबानी परिवार की बहू, इस शख्स ने बदली मामूली सी लड़की की किस्मत

हवसी दरिंदे ने देखिये किस तरह,महिला से पहले दुष्कर्म किया फिर उसके गुप्तांग में तवे का मूठ डाल दिया-Rape Case

इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी,हमेशा रहेंगे परेशान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments