Wednesday, June 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलperfect makeup Tips: perfect makeup के लिए पाएं मौनी रॉय से...

perfect makeup Tips: perfect makeup के लिए पाएं मौनी रॉय से टिप्स

Mouni Roy's skincare tips : सर्दियों में चाहती हैं परफेक्ट मेकअप लुक तो मौनी  रॉय से लें ये टिप्स - Hindi Boldsky

perfect makeup – अगर आपको नहीं पता कि मेकअप को सही तरीके से कैसे लगाया जाए, तो इन टिप्स को फॉलो करें। मेकअप करना लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए वह कई तरह के मेकअप वीडियो देखती हैं और खुद पर ट्राई करती हैं।

वैसे तो मेकअप करने के कई तरीके हैं और कोई सटीक नियम नहीं हैं, अगर आप परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं तो इन मेकअप लुक्स में आप मौनी रॉय से टिप्स ले सकती हैं।

perfect makeup – फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

ज्यादातर महिलाओं को हैवी मेकअप करना पसंद नहीं होता है। ऐसे में उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि वह किसी भी ब्रांड के लाइट वेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन लगाने से आपका चेहरा मौनी की तरह खूबसूरत दिखने लगेगा।

perfect makeup – ब्लशर को करें इस्तेमाल 

अगर आप भी चाहती हैं कि आपका मेकअप भी मौनी के मेकअप की तरह खूबसूरत हो तो आप ब्लशर का इस्तेमाल जरूर करें।

साथ ही यह भी याद रखें कि अगर आप गहरे रंग का ब्लश लगाती हैं तो आपका मेकअप खराब दिख सकता है, इसलिए कोशिश करें कि हल्के रंग का ब्लशर लगाएं और ब्लश लगाने के बाद आप उसे अच्छे से ब्लेंड करें।

perfect makeup – सही लिपस्टिक का करें चुनाव 

कोई भी मेकअप लिपस्टिक के बिना अधूरा होता है। अगर आप डार्क आईशैडो का इस्तेमाल कर रही हैं, तो हल्के शेड जैसे पीच पिंक, न्यूड या ऑरेंज लिपस्टिक जैसे मौनी का इस्तेमाल करें।लेकिन अगर आईशैडो हल्का है, तो रेड, प्लम जैसे बोल्ड और वाइब्रेंट लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें।

Mouni Roy Beauty Tips For Clear Glowing Skin, Celeb Skin Care: बिना मेकअप  के भी चांद सा चमकता है मौनी रॉय का चेहरा, बेदाग स्‍किन के लिए लगाती हैं बस  ये एक

perfect makeup – प्राइमर का करें प्रयोग 

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप मौनी की तरह लंबे समय तक चले, तो आपको प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए। प्राइमर आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है।

perfect makeup – वॉटर-बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट करें यूज 

वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत हल्के होते हैं। त्वचा पर इस्तेमाल करने पर यह भारी मेकअप जैसा महसूस नहीं होता है। ऐसे में आप भी मौनी जैसे वॉटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं। 

perfect makeup – ड्रेस से मैचिंग का लगाएं आईशैडो 

चेहरे को खूबसूरत बनाने में आंखें अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में मौनी की तरह अपने आउटफिट से मैच करने वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें, यह आपके लुक को पॉप बना देगा। अगर आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप लंबे समय तक चले, तो क्रीम बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें और इसे पाउडर से सेट करें।

perfect makeup – आई लाइनर का करें इस्तेमाल 

आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मोटा आईलाइनर लगाएं। यह आपके आंखों के मेकअप को हाईलाइट करेगा।

आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। कृपया इस लेख को शेयर और लाइक करें। ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जीवन से जुड़े रहें

New Mahindra bolero 2022: नए लुक और नए फीचर्स के साथ जल्द आएगी नयी महिंद्रा बोलेरो, देखिये

Kareena Kapoor: प्यार से मिलने घर से भाग गई यह एक्ट्रेस, जानिए डिटेल

Fish Farming idea: खेत में तालाब बनाकर मछली पालन से कमाए महीने के 5 लाख रूपये तक जानिए पालन का तरीका Benefit

Amisha Patel:बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास दोनों के साथ का वीडियो वायरल,जानिए डिटेल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments