Thursday, March 30, 2023
Homeराष्ट्रीय न्यूज़PhonePe Paytm: फोन pe और paytm के माध्यम से नई स्किम,बिना इंटरनेट...

PhonePe Paytm: फोन pe और paytm के माध्यम से नई स्किम,बिना इंटरनेट सुविधा के कर सकेंगे लेनदेन

PhonePe Paytm: Phone pe और paytm ने लांच की नई स्किम, अब बिना इंटरनेट सुविधा के कर सकेंगे ट्रांजेक्शन देश में जैसे ही डिजिटल इंडिया की शुरुआत हुयी है। तब से ही आजकल लोग कैशलेश ट्रांजेक्शन कर डिजिटल ट्रांजैक्शन की संख्या अब लगातार बढ़ रही है।

PhonePe Paytm
photo by google

PhonePe Paytm: और इस सुविधा का सबसे बड़ा माध्यम UPI सामने आया है। आजकल हर कोई फोन के जरिए पैसे भेज रहा है। इसको और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले ये ऐप्प PhonePe और Paytm अब अपना एक नया Ficher लायी है।

PhonePe Paytm: फोन pe और paytm के माध्यम से नई स्किम,बिना इंटरनेट सुविधा के कर सकेंगे लेनदेन

2000 रुपये तक कर सकेंगे लेन देन

PhonePe Paytm: इस फीचर के माध्यम से अब आप बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। अब यदि आप अपना UPI पिन भूल जाते हैं। या फिर आपके Smart Phone में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है फिर भी आप बड़ी आसानी से पेमेंट कर लेंगे। यह स्पेशल ट्रिक मात्र 2000 रुपये तक के लेन देन में ही कारगर साबित होंगी।

PhonePe Paytm
photo by google

नया फीचर UPI लाइट

PhonePe Paytm: हाल ही में कुछ दिन पहले ही Phone pay और Paytm ने अपनी और से ऑनलाइन लेन देन के लिए एक खास UPI लाइट नामक फीचर पेश को किया है। ये दोनों कंपनियों के द्वारा अब 2000 रुपये तक के छोटे लेन देने के लिए इस सुविधा को पेश किया है। यह आपके लिए एक वॉलेट का काम करेगा। आप बिना इंटरनेट और बिना पिन नंबर के भी इसके जरिये पेमेंट कर पाएंगे। यही इसकी खासियत है।

यह है पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में paytm या फिर Phone pay को Download करें।
  • अब इस app को Open करके साइनअप करें।
  • अब आपको इसके वॉलेट पर अपना बैंक खाता जोड़ना होगा। इसके बाद एक पिन नंबर को सेट करें।
  • उसके बाद अब ऐप को नीचे की तरफ स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको उसमे UPI Lite का विकल्प मिल जाएगा। इसे सेलेक्ट करें।
  • अब इन्फॉर्मेंशन के ऑप्शन को टैप करें। अब इन बिल्ड बटन पर क्लिक करें।
  • UPI Lite के जरिये आप 2000 रुपये तक का लेन देन आसानी से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप UPI Lite ऑप्शन से बिना इंटरनेट और बिना पिन के भी पेमेंट सरलता से कर पाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments