अब तक तो आपने पिस्ता (Pistachio ) के फायदों के बारे में जाना होगा क्योंकि इसका इस्तेमाल जूस से लेकर मिठाई तक में किया जाता है. यहां तक स्वादिष्ट पकवानों को सजाने के भी काम आता है, लेकिन क्या आप इसके नुकसानों के बारे में जानते हैं शायद आपका जवाब होगा नहीं. यह ड्राई फ्रूट सबको सूट नहीं करता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस लेख में पिस्ता खाने से आपको क्या-क्या परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सांस की परेशानी
ज्यादा पिस्ता का सेवन सांस की समस्या खड़ी कर सकता है. क्योंकि इसमें की मात्रा अधिक होती है जिससे ब्लड में इसका स्तर बढ़ जाता है और सांस लेने में परेशानी होने लगती है. वहीं, इसके सेवन से एलर्जी की भी समस्या हो सकती है, जैसे- रैशेज, खुजली, लालिमा आदि.
मोटापा होता है
इसको खाने से मोटापा बढ़ने लगता है. जो लोग वेट लॉस करने में लगे हुए हैं उनको तो इसको हाथ भी नहीं लगाना चाहिए. इसको बस 1 से 2 ही खाएं वजन घटाने के दौरान.

किडनी करे कमजोर
इसके ज्यादा सेवन से किडनी की समस्या हो सकती है. क्योंकि इसमें पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है जो आपकी किडनी की सेहत को प्रभावित करती है. इससे आपको कमजोरी, मितली और हार्ट बीट तेज हो जाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
पाचन होगा खराब
पिस्ता ज्यादा खाने से पेट की समस्या हो सकती है, जैसे- दर्द ,ऐंठन, लूज मोशन आदि. हालांकि इसमें डाइट्री फाइबर पाए जाते हैं लेकिन ज्यादा खाना नुकसानदेह होता है.
ब्लड प्रेशर
जो लोग ब्लड प्रेशर के पेशेंट हैं उनका तो खास तौर पर इसको खाने से बचना चाहिए. इसमें नमक अधिकता होती है जिसके कारण दिल की बीमारियों का भी खतरा बढ़ता है. इसके अलावा इसका सेवन गुस्सैल स्वभाव के लोगों को नहीं करना चाहिए.
Chanakya Niti: चाणक्य के बताये 5 नियम जिनका पालन सबको करना चाहिए
Maruti suzuki ने इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च की नई ब्रेजा, 7.99 लाख है शुरुआती कीमत