Wednesday, September 27, 2023
Homeधर्म-त्यौहारPM Modi ने madhya pradesh को दी सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से...

PM Modi ने madhya pradesh को दी सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, टेंडर स्वीकृत

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में “महाकाल लोक” (Mahakal Lok) के लोकार्पण के बाद केंद्र की PM Modi ने प्रदेशवासियों को एक सौगात दी है। सरकार ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे को स्वीकृति देते हुए इसके लिए 209 करोड़ रुपये के टेंडर को मंजूरी दे दी है।

Mahakal Corridor Ujjain: उज्जैन में महाकाल कारिडोर का ड्रोन से लिया भव्य  नजारा देखिए वीडियो और तस्वीरें - vvanews
PM Modi
PM Modi 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया – मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।  जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

उलेखनीय है कि 11  अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर प्रदेश की जनता को समर्पित किया था। महाकाल लोक में बाबा महाकाल की महिमा, भगवान शिव समस्त रूपों के साथ सनातन धर्म से जुड़ी वो सभी कथाओं का उल्लेख ही जिसे आज की पीढ़ी को जानना बहुत जरुरी है।

Mahakal Corridor Ujjain: उज्जैन में महाकाल कारिडोर का ड्रोन से लिया भव्य  नजारा देखिए वीडियो और तस्वीरें - vvanews
PM Modi

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था कि महाकाल लोक के लोकार्पण का यह क्षण, यह पल अनंतकाल के लिए असंख्य पीढ़ियों की स्मृति के शिलालेख पर अंकित हो गया है। भारतीयता के पवित्र सनातनी मूल्यों के पुनर्स्थापन का यह दृश्य आह्लादित करने वाला है। युगों-युगों तक स्मरणीय इस अलौकिक पल का आज पूरा देश व पूरा विश्व साक्षी बना।

PM Modi ने madhya pradesh को दी सौगात, उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, टेंडर स्वीकृत

Health Tips: जानिये आंवला के सेवन से फायदे और नुकसान डिटेल में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments