Poco M6 Pro: Oneplus का काम तमाम कर देगा तगड़ी बैटरी और धांसू प्रोसेसर वाला Poco M6 Pro स्मार्टफोन

By
On:
Follow Us

Poco M6 Pro:- Oneplus का काम तमाम कर देगा तगड़ी बैटरी और धांसू प्रोसेसर वाला Poco M6 Pro स्मार्टफोन, भारतीय बाजार में 5g स्मार्टफोन की लगातार बढ़ रही मांग को ध्यान में देखते हुए पोको ने देश में पोको M6 प्रो 5G फ़ोन का न्यू रैम और स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उतारा है। पोको M6 प्रो स्मार्टफ़ोन की शुरुआत देश में अगस्त में हो गई थी। पोको M6 प्रो मे 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है।

पोको M6 प्रो के डिस्प्ले

पोको M6 प्रो में आपको 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले भी देखने को मिल जायेगा। पोको M6 प्रो में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलता है। पोको M6 प्रो में आपको गोरिल्ला ग्लास 3 का लेयर भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़े: Hyundai Exter: Nexon का जीवन मुश्किल में डालने आ रही Hyundai Exter की जबरदस्त कार, देखे फीचर्स

पोको M6 प्रो का प्रोसेसर

पोको M6 प्रो में आपको कुयल्कोम्म स्नेपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर भी मिल जायेगा। पोको M6 प्रो में आपको एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता रहता है। पोको M6 प्रो में आपको 3 साल की सिक्योरिटी उपदटेस के साथ में ग्राहकों को 2 मेजर OS अपडेट्स भी करने वाली है।

पोको M6 प्रो का कैमरा क्वालिटी

पोको M6 प्रो मे आपको 50 MP का प्राइमरी कैमरा भी मिल जायेगा। पोको M6 प्रो में आपको 2 MP डेप्थ सेंसर मिल जायेगा। पोको M6 प्रो के फ्रंट में 8 MP का कैमरा भी मौजूद होने वाला हैं।

यह भी पढ़े: Chikoo Ki Kheti: चीकू की खेती करके अब कमाए जबरदस्त मुनाफा, कम लागत में ज्यादा मुनाफा

पोको M6 प्रो की बैटरी

पोको M6 प्रो में आपको 5,000mAh की धांसू बैटरी देखने को मिल जाएगी। पोको M6 प्रो में 18W का चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। जो कनेक्टिविटी चार्जिंग के लिए आपको पोको M6 प्रो में USB type-C पोर्ट भी मिल जायेगा।

पोको M6 प्रो की कीमत

पोको M6 प्रो में आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले न्यू पोको M6 प्रो 5G वेरिएंट के साथ 11,999 हजार इसमें 4GB रैम + 64GB रैम स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 12,999 रुपये। पोको M6 प्रो आपके लिए एक बेहद जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकता है।

anokhiaawaj.in

अनोखी आवाज़ "यथा नाम,तथा गुण

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment