POCO X6 Neo:- कम कीमत में 108MP कैमरे के साथ मार्केट में हुड़दंग मचा रहा POCO X6 Neo स्मार्टफोन, अगर आप भी 2024 में ₹15000 से सस्ती कीमत में बजट रेंज के भीतर अपने लिए तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो इसका कैमरा बेहद चकाचक होगा। फेमस स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको ने POCO X6 Neo स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर ली है।
पोको X6 नियो का कैमरा
पोको X6 नियो स्मार्टफोन में कंपनी के जरिए से 108 MP के पॉवरफुल मेन कैमरा सेंसर के साथ 2 MP का माइक्रो कैमरा सेंसर भी मिल जाता है। वही 5G स्मार्टफोन में जबरदस्त सेल्फी कैमरा भी मिल जायेगा। कंपनी ने पोको X6 नियो में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान किया है।
यह भी पढ़े: Business Idea: गाय की यह नस्ल आपको कर देगी कम समय में मालामाल, 50 से 80 लीटर दूध बेच कमाओ लाखों रूपए
पोको X6 नियो के फीचर्स
पोको X6 नियो में आपको 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी का उपयोग कंपनी की तरफ से किया जाना है। पोको X6 नियो को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर भी मिल जायेगा। पोको X6 नियो मे ग्राहकों को MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर भी मिलेगा। पोको X6 नियो में आपको 6.67 इंच की large display का यूज किया जाना है।
यह भी पढ़े: Honda Activa 7G: 65kmpl का माइलेज लेकर मार्केट में बवंडर मचा देगा Honda की ब्रांडेड स्कूटर
पोको X6 नियो की कीमत
पोको X6 नियो की कीमत बाजार में करीब ₹14000 हजार कही जा रही है। पोको X6 नियो में आपको 8GB रैम और 128GB रोम वाला स्टोरेज भी मिल जायेगा। पोको X6 नियो आपके लिए एक धाकड़ ऑप्शन साबित हो सकता है।