Post Office Job: नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर OPTCL में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती यहाँ जानिए भर्ती से जुड़ी डिटेल । उड़ीसा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ओपीटीसीएल भर्ती 2023 से संबंधित नोटिस जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत ओपीटीसीएल ने 333 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स OPTCL की वेबसाइट optcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post Office Job: ओपीटीसीएल ने एक 333 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें जूनियर मैनेजमेंट ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड III, जूनियर मेंटीनेंस एवं ऑपरेटर ट्रेनी और स्टेनोग्राफर ग्रेड III ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इच्छुक कैंडिडेट्स OPTCL की वेबसाइट optcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
OPTCL भर्ती 2023
Article name | OPTCL Recruitment 2023 |
Application Start Date | 30 January 2023 |
Last date | 28 February 2023 |
Total Vacancies | 333 |
Authority | OPTCL |
Website | optcl.co.in |
OPTCL भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल्स
Junior Maintenance Trainee – 70 पद
Office Assistant Grade III Trainee – 53 पद
Junior Maintenance and Operator Trainee – 200 पद Stenographer Gr-III Trainee – 10 पद
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- Date of Birth Certificate
- Educational Qualification Certificate
- Category Certificate
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Driving License
Post Office Job: नई नौकरी की सुनहरा अवसर OPTCL में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती जानिए कैसे करे आवेदन
OPTCL भर्ती 2023 के शैक्षिक योग्यता
Post Office Job: नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर OPTCL में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती यहाँ जानिए भर्ती से जुड़ी डिटेल । OPTCL भर्ती 2023 के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता की बात करे तो भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने न्यूनतम 10वीं पास तक उड़िया भाषा से पढ़ाई की हो। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें।

OPTCL भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा और चयन
Post Office Job: OPTCL भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा की बात करे तो ओपीटीसीएल भर्ती 2023 के तहत में विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। जबकि, अधिकतम आयु 36 साल निर्धारित की गई है। ओपीटीसीएल भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़े :- यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा,योग्यता और अन्य डिटेल यहाँ जानिए
OPTCL भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले OPTCL की आधिकारिक वेबसाइट Optcl.co.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘करियर’ विकल्प का चयन करें और करेंट ओपनिंग सेक्शन में जाएं।
- इसके बाद ‘Apply Online’ पर Click कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- आपको ‘ऑनलाइन आवेदन कैसे करें’ के तहत रजिस्ट्रेशन करते ही एक Login Id और Password प्राप्त होगा।
- अब आप अपना Application Fees जमा करें।
- अब आप अपना Application पत्र जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए Application को PDF में सेव कर लें।