Wednesday, June 7, 2023
Homeमनोरंजनप्रदीप पांडे ने आम्रपाली दुबे का तोड़ा दिल, बोलीं- ‘राजा जी गाल काट...

प्रदीप पांडे ने आम्रपाली दुबे का तोड़ा दिल, बोलीं- ‘राजा जी गाल काट लेहब

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उनके गाने आते ही छा जाते हैं। इस बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सॉन्ग ‘राजा जी गाल काट लेहब’ (Raja Ji Gaal Kat Lehab) रिलीज कर दिया गया है जो कि सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा रहा है जिसमें उनके साथ प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Panday Chintu) नजर आ रहे हैं।

आम्रपाली दुबे

प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली पहली बार फिल्म ‘लव विवाह.कॉम’ (Love Vivah.com) में दिखाई देने वाले हैं। इनकी इस मूवी के गानों में तो अब तक कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली है जिससे उम्मीद है फिल्म भी जबरदस्त होगी।

गाने की बात करें तो, इस गाने में आम्रपाली दुबे ऐक्शन स्टार प्रदीप पांडे चिंटू के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं।‘राजा जी गाल काट लेहब’ को प्रियंका सिंह ने गाया है और इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है। लिरिक्स आजाद सिंह ने दिया है। वहीं इस गाने को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

कैसे 800 रुपये कमाने वाली Nita बनी अंबानी परिवार की बहू, इस शख्स ने बदली मामूली सी लड़की की किस्मत

हवसी दरिंदे ने देखिये किस तरह,महिला से पहले दुष्कर्म किया फिर उसके गुप्तांग में तवे का मूठ डाल दिया-Rape Case

इन राशि वालों को गलती से भी नहीं पहननी चाहिए कछुआ अंगूठी,हमेशा रहेंगे परेशान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments