Tuesday, December 5, 2023
Homeलाइफस्टाइलPREGNANCY TIPS: प्रेगनेंसी में अंडा खाना पड़ेगा बहुत महंगा, जानिए क्या है...

PREGNANCY TIPS: प्रेगनेंसी में अंडा खाना पड़ेगा बहुत महंगा, जानिए क्या है सही तरीका

Pregnancy Tips: आप अपनी प्रेगनेंसी के दौरान कई बातों का ख्याल रखती है। लेकिन सबसे ज्यादा ख्याल खाने पीने की चीजों का रखा जाता है। कहा जाता है कि जब महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसको गर्म चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। वही डॉक्टर्स कुछ ऐसी हेल्दी फूड्स और फल खाने की सलाह देते हैं जो मां और बच्चे के लिए हेल्दी होते हैं। लेकिन कुछ आइटम्स ऐसे भी होते हैं जो हेल्दी होने के बावजूद भी प्रेगनेंसी में खाने की सलाह नहीं दी जाती।

अब सबसे प्रोटीन देने वाला आइटम अंडे की बात करें तो इसका सेवन करने से कई तरह की लाभ मिलते हैं। अंडे में विटामिन बी12, ओमेगा-3, कॉपर, मैग्निशियम, सेलेनियम आदि तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप प्रेगनेंसी के दौरान अंडे का सेवन करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

PREGNANCY TIPS
PREGNANCY TIPS

कच्चा अंडा खाने से बचें

PREGNANCY TIPS: यदि आप प्रेगनेंसी के दौरान अंडे का सेवन करती है तो कच्चे अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए। आप अंडे की कोई भी रेसिपी बनाकर उसका स्वाद ले सकती है। जब कच्चा अंडा खाया जाता है तो उससे अबॉर्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा कभी भी ऐसे अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए जो खराब या फिर पहले से ही टूटा हो।

PREGNANCY TIPS: बाहर के खाने से परहेज करें

PREGNANCY TIPS: प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर कभी भी बाहर खाने की सलाह नहीं देते। क्योंकि कई बार कुछ डिशिज में कच्चे अंडे का इस्तेमाल किया जाता है या फिर उसकी कोटिंग कर दी जाती है। अगर आप कच्चे अंडे का सेवन करती है तो ये शरीर और प्रेगनेंसी को काफी नुकसान देगा। इसलिए आप घर पर ही अंडे की चीजें बनाकर खा सकते हैं।

PREGNANCY TIPS:
PREGNANCY TIPS

Maruti Upcoming Suv: आ रही Maruti की लक्ज़री Suvs जिसका लुक और डिज़ाइन देख भूलोगे Ertigaको

ब्रेकफास्ट में अंडा खाएं

प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेकफास्ट में अंडा खाने की सलाह दी जाती है। नाश्ते में अंडा खाने से आपको इनहाइड्रेशन की समस्या नहीं होगी और प्रेगनेंसी के शुरुआती के दिनों में ब्रेकफास्ट में अंडा खाना आपके लिए लाभदायक होगा।

Smartphone :लॉन्च होने वाला है मार्केट मे फुल चार्ज में 40 दिन तक चलने वाला स्मार्टफोन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments