Pregnant Nidhi Shah Baby Shower: टेलीविजन एक्ट्रेस निधि शाह ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कुछ बेहद शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. निधि की इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी हैरान हो रहे हैं

Pregnant Nidhi Shah Baby Shower रस्म की हैं जो कि एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ शेयर कर दी हैं. इन तस्वीरों को देखकर निधि के फैंस को भी खूब हैरानी हो रही है साथ ही देखने वाले लोग खूब कंफ्यूज हो रहे हैं. दरअसल, निधि शाह अभी सिर्फ 24 साल की हैं और उन्होंने शादी तक नहीं की हैं ऐसे में अचानक से बेबी बंप की उनकी ये तस्वीरें टॉक ऑफ द टाउन बन गई हैं.
Pregnant Nidhi Shah Baby Shower आपको बता दें कि निधि शाह की ये तस्वीरें उनकी रीयल लाइफ से जुड़ी नहीं हैं बल्कि डेली सोप ‘अनुपमा’ के शूटिंग के दौरान की हैं. इस तस्वीरों को निधि ने फैंस के लिए बौतर शो के टीजर के रूप में शेयर किया है. निधि की इन तस्वीरों को देखने के बाद हर किसी को इस एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतजार होने लगा है. सामने आई तस्वीरों में निधि बेहद खूबसूरत दिखाी दे रही हैं.
Pregnant Nidhi Shah Baby Shower अनुपमा टीवी सीरियल की कहानी इन दिनों बेहद दिलचस्प होती जा रही है. अनुज से शादी करने के बाद अब अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. अब जल्द ही अनुपमा दादी बन जाएगी और शाह परिवार में एक नन्हा मेहमान आएगा. अनुपमा टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि वनराज की बहू किंजल के लिए बेबी शाॅवर पार्टी आयोजित की जाएगी.
राखी दवे अपनी बेटी किंजल के लिए गोद भराई की रस्म का आयोजन धूमधाम से करेगी. किंजल के Pregnant Nidhi Shah Baby Shower में परिवार के साथ अनुपमा भी अपने दूसरे पति अनुज के साथ शामिल होगी. कुछ देर पहले ही अनुपमा में तोषू का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा और किंजल का किरदार निभाने वाली अदाकारा निधि शाह ने बेबी शाॉवर की तस्वीरें साझा की
https://anokhiaawaj.com/nita-ambanis-hobbies-are-also-unique-she-wears-5/ हैं.
Pregnant Nidhi Shah Baby Shower दादी बनने की खुशी में अनुपमा पहले से ही सातवें आसमान पर है, वहीं, वनराज भी अपने होने वाले पोते या पोती को खिलाने के लिए बहुत उत्साहित है. इन दोनों के साथ पूरा शाह परिवार किंजल के होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहा है.
ऐसे में अनुपमा के आने वाले एपिसोड में यह देखा जाएगा कि राखी अपनी बेटी किंजल के लिए गोद भराई की रस्म का आयोजन करेगी. किंजल के बेबी शाॉवर पार्टी में हर कोई धमाल करते हुए नजर आएगा. हाल ही में आशीष मेहरोत्रा और निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शाॉवर पार्टी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
cheap car loan – जानें SBI, ICICI बैंक और PNB की नई दरें