Wednesday, March 29, 2023
HomeमनोरंजनPriyanka Chopra Film: भारत में इस दिन रिलीज होगी प्रियंका की हॉलीवुड...

Priyanka Chopra Film: भारत में इस दिन रिलीज होगी प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म, सामने जा चुका है फिल्म का शानदार ट्रेलर

बी टाउन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कही भी रहे लेकिन वो अपने काम को लेकर हमेशा आगे रहती हैं। पहले बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता तो अब हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। प्रियंका की फिल्म लव अगेन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया। फिल्म विदेश के अलावा भारत में भी रिलीज की जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि प्रियंका की फिल्म भारत में कब रिलीज की जाएगी।

Post Office Job: नई नौकरी की सुनहरा अवसर OPTCL में इन पदों पर निकली बम्पर भर्ती जानिए कैसे करे आवेदन

इस दिन रिलीज होगी फिल्म


Priyanka Chopra Film

Priyanka Chopra Film

प्रियंका की फिल्म लव अगेन का ट्रेलर सामने आ चुका है जिसमें आपको कॉमेडी और रोमांस दोनों का मिक्स कॉकटेल देखने को मिलेगा। ट्रेलर को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक पीसी की फिल्म 12 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा-” प्रियंका चोपड़ा जोनस की अगली हॉलीवुड फिल्म भारत में रिलीज़ होगी… सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया #LoveAgain, 12 मई 2023 को रिलीज़ होगी… इसमें #SamHeugan और #CelineDion भी हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के अलावा हॉलीवुड स्टार्स SamHeugan और CelineDion भी नजर आए हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में निक जोनस का स्पेशल कैमियो भी हो सकता है।

Priyanka Chopra New Film : प्रियंका चोपड़ा को मिली हॉलीवुड में बड़ी फिल्म,  एंडिंग थिंग्स में एंथनी मैकी के साथ होंगी लीड | Priyanka Chopra to star  opposite Marvel fame Anthony Mackie in her next Hollywood film Ending  Things | TV9 Bharatvarsh

Priyanka Chopra Film


Priyanka Chopra Film: हाल ही में दिखाया था बेटी का चेहरा

Niya Sharma:मशहूर एक्ट्रेस निया ने अपने ग्लैमरस Look से लोगो को बनाया दीवाना फोटो देख पगलाए फैन्स

खैर ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आज ही प्रियंका ने निक के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपने बिस्तर से ही एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पीछे से निक की आवाज भी आ रही हैं।

प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- निक से साथ रोज ही वैलेंटाइन होता है।कपल की रोमांटिक फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस भी दोनों की रोमांटिक फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस जितना प्यार निक और प्रियंका से करते हैं, उससे कहीं ज्यादा प्यार वो दोनों की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस पर लुटाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटी का क्यूट चेहरा दुनिया के सामने रखा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments