Saturday, June 3, 2023
Homeलाइफस्टाइलProtein Side Effects: भूलकर भी खाली पेट न करें प्रोटीन शेक का...

Protein Side Effects: भूलकर भी खाली पेट न करें प्रोटीन शेक का सेवन, वरना सेहत को होगा गंभीर नुकसान

Whey Protein Side Effects: आजकल के युवाओं में जिम का बहुत क्रेज देखा जाता है। युवाओं में  बॉडी बिल्डिंग (Bodybuilding) और मसल्स(Muscles) बनाने का एक अलग ही खुमार है। जिसके लिए वे हाई प्रेशर जिमीग के साथ-साख कई अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते है। जिसकी इस्तेमाल से उनकी बॉडी और मसल्स बढ़ जाते है और एक बेस्ट लुक मिल जाता है। लेकिन हर चीज के फायदे के साथ-साथ उसका नुकसान भी होता है, खासकर बात अगर प्रोटीन की करें तो।  देखा जाएं तो बॉडी बनाने के लिए लोग सबसे ज्यादा  व्हे प्रोटीन सप्लीमेंट्स का प्रयोग करते है।

व्हे प्रोटीन शेक घेण्याची सर्वोत्तम वेळ कोणती? हे आहे सर्वात लॉजिकल उत्तर |  What Is The Best Time To Consume A Whey Protein Shake Here's The Most  Logical Answer info in Marathi
Protein Side Effects

Protein Side Effects आज कल लोग सुबह खाली पेट जिम करने से पहले ही व्हे प्रोटीन का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट प्रोटीन का अधिक मात्रा में सेवन करने से शरीर को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाता है। इसके नियमित प्रयोग से आपके शरीर और स्किन को भारी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ता है। जो आईए जानते है प्रोटीन से होने वाले नुकसान-

खाली पेट व्हे प्रोटीन लेने के नुकसान- Whey Protein Side Effects on Empty Stomach

वेट लॉस और बॉडी बिल्डिंग में मदद करता है व्हे प्रोटीन, जानिए ऐसे 5 और फायदे  | Benefits Of Using Whey Protein Supplement In Hindi
Protein Side Effects


स्किन समस्याएं (Skin Problems)

अगर आप बहुत अधिक मात्रा में व्हे प्रोटीन का सेवन करते हैं तो इससे आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने का खतरा रहता है। इसमें मुख्य समस्या मुहांसों (Acne) की है। अगर आप सुबह खाली (Empty Stomach) पेट व्हे प्रोटीन का सेवन करते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर मुंहासे हो सकते हैं।

boAt Airdopes: इन Wireless Earbuds से लें नॉन स्टॉप गेमिंग और एंटरटेनमेंट का मजा, मिलेगा लंबा प्लेबैक टाइम

किडनी स्टोन (Kidney Stone)
सुबह खाली पेट व्हे प्रोटीन का सेवन करने से इसका सीधा नुकसान हमारे किडनी पर पड़ता है। जिससे की भविष्य में हमें कई तरह के किडनी समस्याओं से गुजरना पड़ता है, जैसे की स्टोन, इत्यादि
अगर आप सुबह खाली पेट व्हे प्रोटीन का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे आपकी किडनी को नुकसान पहुंच सकता है। इससे आपकी किडनी में पथरी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए व्हे प्रोटीन का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Vastu Tips :घर में इन पौधों को लगाने से शनिदेव की कृपा होगी, जानिए डिटेल

पाचन की समस्याएं (Digestion Problem)
बता दें कि सुबह खाली पेट प्रोटीन का सेवन करने से कब्ज और पाचन की समस्या बढ़ती है।

जोड़ों में दर्द (Joint Pain)
व्हे प्रोटीन में  भारी मात्रा में  एमिनो एसिड मौजूद होती है। जिससे की सुबह खानी पेट इसके सेवन से गठिया जैसी रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सुबह क में इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments