Railway Employee Diwali Bonus : आगामी दिनों मनाए जा रहे दीपावली त्यौहार को देखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार की कैबिनेट रेलवे कर्मचारियों (Railway Employee) के लिए बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते कर्मचारियों की दीवाली (Diwali) पर बल्ले-बल्ले होने जा रही है। ज्ञात हो कि कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले का इंतजार था। दरअसल विभाग ने पूर्व में कर्मचारियों के बोनस (Bonus) का प्रस्ताव तैयार किया था। इसे सरकार के पास भेजा था। जिससे सरकार ने मंजूर कर लिया है।

मंत्री ने दी जानकारी Railway Employee Bonus
तेल कंपनियों को वन टाइम ग्रांड
Railway Employee Bonus मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार के निर्णय से आम आदमी को भी राहत मिलेगी। सरकार ने बैठक में तेल वितरण कंपनियों को 22000 करोड़ का वन टाइम ग्रांड दिया है। इससे एलपीजी (LPG) में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सकेगी और आम आदमी को तेल एवं गैस में राहत मिलेगी।
फिर बाजार में दस्तक दे सकती है Yamaha RX100, जानें कब होगी लॉन्च
Malaika Arora बिना शादी के माँ बनेगी, बेटी की चाहत ने करवाया ये गलत काम, जानिए क्या है पूरा मामला
Automobile News : यदि आप भी इस दीवाली पर कर रहे है SUV कार का प्लान, तो यह खबर आपके लिए खास है
IPS Pooja Yadav: देश की खूबसुरत महिला में से एक आईपीएस पूजा यादव, जानिए डिटेल