Raja Bhoj Airport Bhopal:- देश का 24×7 खुलने वाला 21वां एयरपोर्ट बना भोपाल का एयरपोर्ट, देखें सुविधाओं की लिस्ट, एमपी की राजधानी कहलाने वाला भोपाल का यह एयरपोर्ट 24×7 खुलने वाला देश का 21वां प्रदेश का यह दूसरा एयरपोर्ट बन चूका है। जिसकी नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स कभी भी यहां पर आवागमन कर पायेंगी। अब तक प्रदेश भर के इंदौर के बाद में इस प्रकार की सुविधा है। आइए विस्तार से जानते है।
यह सब सुविधाएं मिलेंगी
एमपी की राजधानी भोपाल का राजा भोज देख का दूसरा नाइट ऑपरेशन शुरू करने वाला एयरपोर्ट बन चूका है। वही यहां पर मंगलवार से सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। यहां के एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि 24 घंटे हवाई सेवाओं का संचालन होने के कारण भोपाल से विमान का संचालन बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़े: Nissan Kick: बेहद कड़क इंटीरियर के साथ बवाल मचा रही धांसू Nissan Kick कार
जिसकी नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स कभी भी यहां पर आवागमन कर पायेंगी। वही इतना ही नहीं यहां पर सब यात्रियों के लिए ड्यूटी फ्री शॉप, फूड कॉर्नर समेत बाकि सुविधाएं 24 घंटे और सातों दिन मिल जायेगी।
यहां लगभग 400 से अधिक सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
जिसका सबसे बड़ा मुनाफा यह होगा कि अब एअर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो अपने-अपने बेस स्टेशन तैयार कर पायेगी। देर रात इंडिगो ने अपनी पहली फ्लाइट पुणे के लिए शुरू कर दी है। अब रात 10:30 बजे तक ही यह सुविधाएं मिल जायेंगे। सिक्योरिटी चेकिंग के लिए आपको दो गुना मतलब 275 की संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। टोटल 440 सुरक्षाकर्मी तैनात रहने वाले है, अब तक इस सब की संख्या 170 ही थी।