Rakesh Jhunjhunwala : शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों का शेयरधारिता पैटर्न जून 2022 की तिमाही में आने लगा है. इसमें बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला ने एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक पर अपना भरोसा कायम रखा. उन्होंने अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान केनरा बैंक में 2 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखी है। पिछले एक साल में केनरा बैंक को अच्छा रिटर्न मिला है। इस दौरान शेयर में करीब 40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

केनरा बैंक में झुनझुनवाला की होल्डिंग
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर उपलब्ध जून 2022 तिमाही की होल्डिंग के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के पोर्टफोलियो में 1.96 प्रतिशत (35,597,400 इक्विटी शेयर) हैं। मार्च 2022 तिमाही में उनके पोर्टफोलियो में बैंक की 2 फीसदी हिस्सेदारी थी। इससे पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उन्होंने बैंक के 65 लाख शेयर खरीदे थे। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, स्टॉक ने जनवरी 2022 से 3 फीसदी की बढ़त बनाए रखी है।
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 33 शेयर हैं।
30 जून 2022 तक के फाइलिंग आंकड़ों के मुताबिक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 33 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राकेश झुनझुनवाला ने अपने और अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर निवेश किया है। झुनझुनवाला को भारत का वारेन बफेट भी कहा जाता है। खुदरा निवेशक उनके पोर्टफोलियो पर नजर रखते हैं। उनके पसंदीदा क्षेत्रों में वित्त, तकनीक, खुदरा और फार्मा स्टॉक शामिल हैं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को मिली नई दयाबेन? इस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ शो