Wednesday, March 29, 2023
HomeमनोरंजनRakhi Sawant के बदन में बॉयफ्रेंड आदिल के नाम से लग गया...

Rakhi Sawant के बदन में बॉयफ्रेंड आदिल के नाम से लग गया 440 वॉल्ट का करंट, लोग बोले- ‘भूत चढ़ गया है’

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल (Aadil) के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वो अक्सर आदिल के साथ स्पॉट की जाती हैं और लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। कई वीडियोस और फोटोज में दोनों मस्ती करते नज़र आते हैं और कपल की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी लगती है। इस वीडियो में वह एअरपोर्ट में बैठ कर रोमांटिक अंदाज़ में लंच करती नज़र आ रही हैं.

कुछ घंटों पहले एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे वह काफी खुश नज़र आ रही हैं. जिसके बाद उनके चाहने वाले भी बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें की वीडियो में राखी अपने बॉयफ्रेंड से मिलने की ख़ुशी में पारलर में अपना मेकअप करवाती हुई नज़र आ रही हैं. वह मेकअप आर्टिस्ट से कहती की वह उसे ओर खुबसूरत बना दें. जिसपर उनकी उनकी अरिटिस्ट कहती हैं की बहुत सुन्दर हो.

Rakhi Sawant ने सबके सामने कर दी बॉयफ्रेंड आदिल की बेइज्जती, वीडियो में  देखें वजह-Rakhi Sawant insulted boyfriend Adil in front of everyone, see  the reason in the video | News24
Rakhi Sawant

इसी के साथ उन्हें अपने बालों को खुला रखा है. जिसमे वह काफी हॉट नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘love’. इस वीडियो को अब तक 14 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपना रिएक्शन शेयर किया है. किसी ने लिखा ‘haye garmi’. दुसरे ने लिखा ‘ye hota sachha pyar’.

फूट-फूट कर रो पड़ीं Rakhi Sawant

कुछ घंटों पहले एक्ट्रेस ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह एअरपोर्ट में रोती हुई नज़र आ रही हैं . इस वीडियो में वह पिंक कलर का सूट पहने नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में वह मीडिया परसों को बताई हैं. की वह फ्लाइट में बहुत रोह रही थी. जिसकी वजह उनका पूरा काजल फ़ैल गया. इसके आगे वह बताती हैं की वह दिल्ही उनसे मिलने गई थी. पर वो उनसे मिलने नहीं आएं. जिसकी वजह वह उनसे काफी अपसेट हो गई हैं. आगे राखी कहती हैं की वह अब आदिल से बात नहीं करेगी. लोग और उनके फैंस ये बात सुन कर काफी परेशां है. उन्होंने कहा की वह खाना नहीं खायेगें जब राखी और आदिल के बीच सब सही नहीं हो जाता. इस वीडियो को अब तक हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

आजकल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. राखी, आदिल के साथ कई रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं. राखी सावंत के 5 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. यह हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. राखी अपने फैन्स को एंटरटेन ही करती नजर आती हैं. राखी और और आदिल को साथ देखर उनकी मां भी बहुत खुश होती हैं. इस वीडियो में वह बताती हैं उनका बॉयफ्रेंड उनको लेकर काफी Possesive है.

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने खरीदा नया घर, नागा चैतन्य से है कनेक्शन, फैन्स कर रहे तारीफ

PUBG के बाद BGMI भी बैन? Google प्ले स्टोर, Apple ऐप स्टोर से हटाया गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

Nia Sharma ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहन कार के अंदर दिए बेहद बोल्ड पोज़, Photos देख पब्लिक बोली- ‘ड्रेस कुछ ज़्यादा छोटी है

PM Kisan Mandhan Yojana: खुशखबरी : किसानों की हो जाएगी बल्ले बल्ले – मात्र 55 रुपए में सरकार देगी जिंदगी भर पेंशन,देखें पूरी डिटेल

खुशखबरी : PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा दे रही है सरकार, कैसे और कितना मिलेगा आपको पैसा, जानें तुरंत और कर दें अप्लाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments